Advertisment

अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचें मोहित मलिक

author-image
By Mayapuri Desk
अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचें मोहित मलिक
New Update

स्‍टारप्‍लस के शो ‘कुल्‍फी कुमार बाजेवाला’ के पूरे सफर के साथ सिकंदर तथा कुल्‍फी के बाबा और बेटी के रिश्‍ते की सुखद शुरुआत हो रही है। हाल ही में काफी लंबे वक्‍त के बाद एक हुए ये दोनों खुशी के इस मौके का एक भी पल गंवाना नहीं चाहते हैं। उनके फिर से मिलने की खुशी मनाने के लिये, कुल्‍फी और सिकंदर, शहर के गुरुद्वारे में मत्‍था टेकने पहुंचें, ताकि बाबाजी से आशीर्वाद ले सकें। दोनों ने मिलकर वहां ‘सेवा’ में हाथ बंटाया। गुरुद्वारे में उन्‍होंने भक्‍तों को अपने हाथों से खाना परोसा, इस खबर से उनके फैन्‍स का उत्‍साह बढ़ जायेगा!

अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचें मोहित मलिक

इस बारे में और जानकारी देते हुए, सिकंदर की भूमिका निभा रहे मोहित मलिक ने कहा, ‘’हम सब बेहद खुश हैं कि हमारा शो ‘कुल्‍फी कुमार बाजेवाला’ काफी अच्‍छा कर रहा है। इस वजह से मैं खुद गुरुद्वारे जाना चाहता था। वहां जाना बेहद खास था क्‍योंकि मैं अपनी ऑन-स्‍क्रीन बेटी, आकृति शर्मा (कुल्‍फी) के साथ वहां आशीर्वाद लेने जाने वाला था। इस शो में काफी समय बाद पिता और बेटी मिले हैं। यह ऐसी चीज थी, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था।‘’

अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचें मोहित मलिक

इस खबर से निश्चित तौर पर दर्शक बेहद उत्‍साहित हो जायेंगे क्‍योंकि इस आशीर्वाद के साथ, सिकंदर और कुल्‍फी कभी भी अलग नहीं होंगे। हालांकि, हम सब भी यही उम्‍मीद करते हैं कि ये दोनों कभी अलग ना हों और इसी तरह हंसते-मुस्‍कुराते रहें। शुक्रवार को वे गुरुद्वारे गये और अपने सफर की शुरुआत के लिये दोनों ने आशीर्वाद लिया।

अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचें मोहित मलिक

हमें ऐसे यादगार पलों को देखने का मौका मिल रहा है, स्‍टारप्‍लस के शो कुल्‍फी कुमार बाजेवालामें, इसका प्रसारण हर सोमवार शुक्रवार रात 8.30 बजे, भारत के प्राइम चैनल स्‍टारप्‍लस पर किया जाता है

#bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Mohit Malik #KULLFI KUMARR BAJEWALA #Gurudwara
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe