ज़ी टीवी कापाॅपुलर फिक्शन शो 'प्यार कापहला नाम राधा मोहन' आज के वृंदावन मेंरची-बसी एक परिपक्वरोमांस की कहानी है.इसमें मोहन (शबीर अहलुवालिया) कीकहानी है, जो कभीएक खुशमिजाज और दिलकश नौजवानथा, जिस पर लड़कियांमोहित हुआ करती थीं.हालांकि आज मोहन कीवो मुस्कान कहीं गुम होगई है और अबवो एक गंभीर औरचिड़चिड़ा इंसान बन गया है.दूसरी ओर, राधा (निहारिकाराॅय) एक धार्मिक औरआशावादी लड़की है, जोमोहन के चेहरे परएक बार फिर वहीमुस्कान वापस लाना चाहतीहै. हाल के एपिसोड्समें दर्शकों ने देखा किदामिनी (संभाबना मोहंती) किसी न किसीतरह से राधा कोनुकसान पहुंचाने की कोशिश कररही है ताकि वोमोहन से शादी करसके. उधर, तुलसी (कीर्तिनागपुरे) दामिनी और मोहन कीशादी रोकने में हर तरहसे राधा की मददकर रही है.
एक एक्टर केलिए अपने व्यस्त शेड्यूलसे वक्त निकाल पानाआसान नहीं होता औरवो भी एक ऐसेशौक के लिए, जिसमेंसमय के साथ-साथएनर्जी की भी जरूरतपड़ती हो. लेकिन लगताहै Kirti Nagpure यानी इस शोकी तुलसी ने अपने व्यस्तशूट शेड्यूल के बावजूद टाइममैनेज करके अपनी कथकक्लासेस दोबारा शुरू करने कामन बना लिया है.असल में हाल हीमें बॉलीवुड एक्टर एवं डांसर नोराफतेही को अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर भारत का प्रतिनिधित्वकरते देखने के बाद, अबकीर्ति भारतीय क्लासिकल डांस फॉर्म कोभी दुनियाभर में पॉपुलर बनानाचाहती हैं.
Kirti Nagpure बताती हैं, "यह बात ज्यादालोगों को नहीं पता, लेकिन मुझे डांसिंग बहुतपसंद है. हाल हीमें मैंने इस शो मेंसबसे मुश्किल डांस फॉम्र्स मेंसे एक तांडव परफॉर्मकिया था. सभी डांसफॉम्र्स में भारतीय क्लासिकलडांस मेरा फेवरेट है.चूंकि इसे पूरी लगनके बिना सीखा नहींजा सकता, इसलिए मैंने इसके लिए क्लासेसलगाई. हालांकि अपने बिज़ी शेड्यूलके चलते मैं इसमेंरेगुलर नहीं जा पाईथी. लेकिन बॉलीवुड डिवा एवं बेहतरीनडांसर्स में से एकनोरा फतेही को अपनी डांसिंगस्किल्स से अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर भारत का प्रतिनिधित्वकरते देखने के बाद मैंअपनी क्लासेस दोबारा शुरू करने कासोच रही हूं, ताकिमैं अपनी कला कोनिखार सकूं. मैं उम्मीद करतीहूं कि एक दिनमैं दुनिया के मंच परभारत का प्रतिनिधित्व करूंक्योंकि मैं चाहती हूंकि भारतीय क्लासिकल डांस फॉर्म अंतर्राष्ट्रीयस्तर तक पहुंचे."
वाह! इस बातने तो हमें भीप्रेरित कर दिया!! हैना?
जहां कीर्ति आखिरअपना डांस पैशन फॉलोकरने के लिए वक्तनिकाल रही है, वहींयह देखना भी दिलचस्प होगाकि तुलसी किस तरह दामिनीकी मोहन से शादीकरने की ख्वाहिश परपानी फेरने के लिए राधाकी मदद करेगी?
आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन', हर सोमवारसे रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.