बगदाद की जादुई दुनिया के सफर पर ले जा रहा, सोनी सब का ‘अलादीन:नाम तो सुना होगा’ नये सीजन के साथ लगातार अपने दर्शकों को अपनी टेलीविजन स्क्रीन से बांधे हुए है। इस शो ने दो नये जिन को लाकर दर्शकों को बेहतरीन तोहफा दिया है। एक है कमाल की लड़की जिन, जिनी मिनी (सोनल भोजवानी) और एक है प्यारा-सा छोटा जिन, चांद चंगेज (कृषंग भानूशाली)।
इस शो में एकमात्र लड़की जिन होने के कारण सोनल भोजवानी इस बात से काफी खुश हैं कि सबका ध्यान उनकी तरफ ही रहता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है जब लड़के सेट पर बाकी कलाकारों के साथ बात करते हैं तो उस बीच उन्हें ऐसा लगता है कि वह बाहर हो गयी हैं। इस बारे में वह बताते हुए कहती हैं, “लड़कों का यह ग्रुप एक साथ मिलकर बात कर रहा था और जब मैं उनके बीच शामिल होने की कोशिश करने लगी तो उन्होंने बात ही बदल थी। यह सोचकर मैं हैरान हो रही थी कि आखिर ये लोग किसके बारे में गॉसिप कर रहे थे”। सोनल एक हैरान कर देने वाला खुलासा करती हैं कि किस तरह उनके पुरुष साथी तैयार होने में उनसे ज्यादा समय लेते है, “मुझे यह बहुत मजेदार लगा कि मेरा टच अप कुछ सेकंड में पूरा हो जाता है, लेकिन ये लड़के सिद्धार्थ, प्रणीत, कृषांग और बाकियों को टच अप करने में 5 मिनट से भी ज्यादा समय लगता है। इससे भी ज्यादा समय तो इन्हें तैयार होने में लगता है। यहां यह बात बिलकुल ही उलट है”।
जिनी मिनी की भूमिका स्वीकार करने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए जिनी मिनी, सोनल ने कहा कि वह इस भूमिका के लिये थोड़ी असमंजस में थी। “ऑडिशन के समय मैं इस भूमिका को लेकर उतनी आश्वस्त नहीं थी, क्योंकि जिनी मिनी, सोनल से पूरी तरह अलग है। मैं बहुत परिपक्व हूं और जिनी मिनी की तरह नाजुक नहीं, वह सचमुच बहुत भावुक, बचकानी और कई बार बहुत ही भोली होती है। इससे मुझे यह शक हो रहा था कि क्या मैं इस भूमिका को उतनी अच्छी तरह से निभा पाऊंगी”। ऐसा कहा जा सकता है कि सोनल के लिये सारी चीजें उनके हित में काम कर रही थीं, इस भूमिका के बारे में वह बताती हैं, “मुझे यह देखकर बहुत खुशी महसूस होती है कि दर्शकों ने जिनी मिनी को सर आंखों पर बिठाया है और वे इस किरदार को बहुत पसंद कर रहे हैं”।
देखिये, शानदार जिनी मिनी को परदे पर अपना जादू चलाते हुए, केवल सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’, में हर सोमवार से शुक्रवार