Advertisment

'मुझसे माफी मांगे सलमान'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'मुझसे माफी मांगे सलमान'

बिग बॉस 11 से बाहर हुए जुबैर खान ने होस्ट सलमान के खिलाफ एक और शॉकिंग बयान दिया है. एक वेबसाइट को इंटरव्यू में जुबैर ने कहा कि चैनल ने उनसे वापस लौटने की बात की है. जुबैर ने कहा कि उनकी वापसी की एक ही शर्त है. और वो है सलमान की माफी. उन्होने कहा कि सलमान खान उनसे माफी मांगे और कबूल करे कि उनके साथ गलत किया गया।

Advertisment

मेकर्स पर लगाया आरोप

अपने इंटरव्यू में जुबैर ने चैनल पर भी सवाल उठाए. जुबैर ने कहा कि उन्हे हर जगह से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था तो वोट कम कैसे मिले? जुबैर ने बिग बॉस शो के मेकर्स पर एकतरफा होने का भी आरोप लगाया।

उन्होने कहा कि शो के दौरान कंटेस्टेंट अर्शी खान लोगों को प्रताड़ि‍त करती है. चैनल वो सब एडिट कर देता है. जुबैर ने कहा कि रिएलिटी शो पर उनकी गलत छवी दिखाई गई. और वो अब सलमान के बाद चैनल पर भी शि‍कायत दर्ज करवाएंगे।

Advertisment
Latest Stories