बाल कलाकार कृषांग भानुशाली सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में चांद चंगेज उर्फ ताबीज़ के जिन्न की भूमिका निभा रहे हैं। इस शो में हाल ही में शामिल हुए इस कलाकार ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। इस महान गाथा के नये सीजन में कई तरह के नये जिन्न देखने का मौका मिल रहा है, जिनके पास काफी सारी रोचक शक्तियां हैं, इनमें यह प्यारा-सा चांद चंगेज भी शामिल है। चांद चंगेज के पास आकार बदलने की ताकत है, वह किसी भी निर्जीव वस्तु का आकार ले सकता है, लेकिन उसका यह आकार कुछ ही समय के लिये ही रहता है।
परदे पर अपनी शक्ति के बारे में जब कृषांग से पूछा गया कि यदि वास्तविक जीवन में भी उन्हें कोई वस्तु बनने का मौका मिले तो वह चीज क्या होगी? कार का बेहद शौक रखने वाले, शो के ये नन्हें कलाकार यह जवाब देने के लिये बेहद उत्सुक थे, ‘’मैं उड़ने के अपने सपने को पूरा कर पाऊंगा और कार पसंद होने के कारण मैं एक उड़ती हुई कार बनना चाहूंगा।‘’ अपनी इस अनूठी ख्वाहिश के बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि वह एक फ्लाइंग कार बनना चाहते हैं ताकि उड़कर पूरी दुनिया की सैर कर सकें। एक उन्मुक्त पंछी की तरह दुनिया के सारे आश्चर्यों की एक झलक देख सकें। उड़ती हुए कार की खासियत यह है कि वह अपने परिवार के सारे लोगों को कार में ले जा सकते हैं और बादलों के बीच ऊंचाइयों को छू सकते हैं।‘’
इस शो में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कृषांग कहते हैं, ‘’सभी कलाकारों के बीच मैं सबसे छोटा हूं और सेट पर हर दिन मेरे लिये पूरी तरह से एक नया अनुभव होता है। मैं अपने सीनियर को-स्टार्स से काफी कुछ सीख रहा हूं, जब भी जरूरत होती है, वे मुझे समझाते हैं। यह शो सपने के पूरे होने जैसा है क्योंकि जादुई दुनिया मुझे हमेशा से ही अपनी तरफ खींचती आयी है और जब मुझे ताबीज़ के जिन्न की भूमिका मिली तो मैं बेहद उत्साहित था।‘’
सेट पर अपने बेहतरीन पल को याद करते हुए वह कहते हैं, ‘’शुरुआत में शूटिंग के दौरान हमारे साथ एक तोता था, वह काफी समझदार और रंग-बिरंगा था। उसके साथ खेलने और उसे नये-नये शब्द सिखाने में बहुत मजा आता था। इससे पहले मैंने कभी इस तरह का अनुभव नहीं किया था और यह अब तक शूटिंग का सबसे बेहतरीन दिन था।‘’
देखिये, ताबीज़ के जिन्न और अलादीन उर्फ अली को परदे पर अपना जादू चलाते हुए, सोमवार-शुक्रवार, ‘अलादीन:नाम तो सुना होगा’ में, रात 9 बजे केवल सोनी सब पर