2022 में सात लोकप्रिय सीरियलों की बदौलत स्टार प्लस की बादशाहत रही बरकरार

author-image
By Shanti Swaroop Tripathi
New Update
2022 में सात लोकप्रिय सीरियलों की बदौलत स्टार प्लस की बादशाहत रही बरकरार

जीटीवी या स्टार प्लस जैसे टीवी चैनलों ने अब अपने सीरियलों को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी स्ट्रीम करना शुरू किया है.जैसे कि 'जीटीवी' के सभी सीरियल 'जी 5' पर और 'स्टार प्लस' के सीरियल 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' और 'कलर्स' टीवी के सीरियल 'वूट' पर भी स्ट्रीम होते हैं.टीवी सीरियलों को रैंकिग देने वाली बीएआरसी ने हर सीरियल के टीवी चैनल व ओटीटी प्लेटफार्म के दर्शकों को मिलाकर रैंकिंग दी.यानी कि अब इन टीवी चैनलों के पास यह बहाना भी नही रहा कि 'ओटीटी' प्लेटफार्म के चलते हमारे टीवी चैनल को दर्शक नहीं मिल रहे हैं.इसके बावजूद 2022 में किसी भी टीवी चैनल के किसी भी सीरियल ने कुछ खास कमाल नही किया. नए सीरियल तो दर्शक जुटाने में बुरी तरह से नाकाम रहे. इसकी सबसे बड़ी वजह किसी की भी जवाबदेही का तय न होना ही है. टीवी इंडस्ट्री की दुर्गति के लिए टीवी चैनलों की प्रोग्रामिंग टीम,सही कंटेंट का चयन न करना,अच्छी कहानियों का अभाव,निर्माता,निदेर्शक, कलाकार, मार्केटिंग टीम के साथ ही पीआर टीम भी बराबर के दोशी रहे. इनमें से एक भी षख्स अपने काम को सही ढंग से अंजाम नही दे रहा है.

इस वर्ष 'स्टार प्लस' और 'कलर्स' के बीच ही प्रतिस्पर्धा रही.'जीटीवी'की हालत सबसे खराब रही.जीटीवी ने तो अब सोनी टीवी भी टेकओवर कर लिया है.इसके परिणाम सामने आने बाकी हैं.

यह रहे लोकप्रिय सीरियल

बीएआरसी की रैंकिंग के अनुसार 'स्टार प्लस' का सीरियल''अनुपमा" ( 50 वें सप्ताह में 2.9 की टीआरपी ) ही सबसे उपर रहा.यानी कि इस वर्ष लोकप्रिय सीरियलों में 'अनपुमा'पहले नंबर रहा.इतना ही नही दूसरे नंबर पर 'स्टार प्लस' का ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ( 50 वें सप्ताह में 2.7 की टीआरपी) और तीसरे नंबर पर भी स्टार प्लस' का सीरियल 'इमली'( 50 वें सप्ताह में 2.3 की टीआरपी)  रहा.चैथे नंबर पर 'कलर्स' टीवी का सीरियल ''उड़ारियां" रहा.मगर पिछले तेरह वर्षों से 'स्टार प्लस' पर प्रसारित हो रहा सीरियल ''यह रिश्ता क्या कहलाता है"( 50 वें सप्ताह में 2.2 की टीआरपी ) पांचवें नंबर पर रहा.इसके बाद 'ये हैं चाहतें'( 50वें सप्ताह में 2.1 की टीआरपी ) ,'साथ निभाना साथिया 2','तारक मेहता का उल्टा चश्मा'( 50 वें सप्ताह में 2 की टीआरपी   ) ,कुंडली भाग्य','कुमकुम भाग्य','पंड्या स्टोर','भाग्यलक्ष्मी','इष्क में मरजावां 2','छोटी सरदारनी', 'बैरिस्टर बाबू','मीत बदलेगी दुनिया की रीत' व 'ससुराल सिमर का  2' रहे.इस तरह देखें तो 'स्टार प्लस' के सात सीरियल टॉप दस में रहे.,कलर्स का एक सीरियल टॉप टेन में ,जीटीवी के दो सीरियल टॉप टेन में रहे.सब टीवी का सीरियल ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आठवें नंबर पर रहा.सोनी टीवी का एक भी सीरियल टॉप दस में नही आया.'दंगल' टीवी भी लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ रहा है.यॅूं तो 2022 की शुरुआत में लगा था कि 'दंगल' टीवी बहुत जल्द 'सब टीवी' व 'सोनी टीवी' को जबरदस्त टक्कर देगा.उसके कई सीरियलों की टीआरपी एक से उपर पहुँच गयी थी,पर बाद में मामला गड़बड़ा गया.

किस चैनल की बादशाहत रही...

पूरे वर्ष का आकलन करने पर यह बात साफ हो जाती है कि इस वर्ष स्टार प्लस की बादषाहत कायम रही.इसने लगभग एक अरब छह करोड़ दर्शक पाए.जबकि लगभग 38 करोड़ दषकों के साथ 'कलर्स' टीवी दूसरे नंबर पर रहा.सोनी टीवी का एक भी सीरियल टॉप टेन में नहीं आया,मगर लगभग 35 करोड़ दर्शकों के साथ सोनी टीवी तीसरे नंबर पर रहा.जीटीवी लगभग तेइस करोड़ दर्शकों के साथ चैथे नंबर पर रहा.पांचवें नबर पर 'सब टीवी','छठ नंबर पर एंड टीवी रहा.