/mayapuri/media/post_banners/c54649875326c5feefa7221672899e1be31557dc1858b95b54495bf7ba28c0f6.jpg)
ज़ी टीवी अपना सबसे प्रतिष्ठित और सबसे लंबे समय तक चलने वाला रियलिटी शो सारेगामापा 2021 लेकर आया है, जो आज भी देश के संगीतप्रेमियों के दिलों में बसता है। जहां इस शो की जोरदार शुरुआत हुई है, वहीं इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को खासा इम्प्रेस कर लिया है। हालांकि दर्शकों को इस शनिवार एक स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है, जहां लेजेंडरी एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरे सारेगामापा के फ्रेंडशिप स्पेशल एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचेंगी। 80 के दशक की यह बॉलीवुड सुंदरियां बहुत अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने न सिर्फ सभी परफॉर्मेंस को एंजॉय किया बल्कि एक दूसरे से जुड़े कुछ गहरे राज भी खोले।
/mayapuri/media/post_attachments/a4dd987a26505fc014ffca6cb8f50e3bb2fda50140c5c3b58dbd043ad445609b.jpg)
जहां हर कंटेस्टेंट ने शूटिंग के दौरान इन जानी-मानी अभिनेत्रियों को इम्प्रेस किया, वहीं ‘तेरा यार हूं मैं‘ गाने पर सचिन और स्निग्धजीत की परफॉर्मेंस ने पूनम और पद्मिनी के होश उड़ा दिए। पूनम तो पुरानी यादों में खो गईं और उन्होंने इस परफॉर्मेंस के बाद कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाए। इस एक्ट्रेस ने एक खास किस्सा सुनाते हुए कहा कि किस तरह पद्मिनी ने अपने मां-बाप की इच्छा के विरुद्ध शादी की थी। ये सुनकर पूनम पुरानी यादों में खो गईं और उन्होंने इस परफॉर्मेंस के बाद कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाए। इस एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह पद्मिनी ने अपने मां-बाप की इच्छा के विरुद्ध शादी की थी और कैसे उन्होंने उस समय अपनी ज्वेलरी देकर पद्मिनी की मदद की थी।
/mayapuri/media/post_attachments/9728d8d69d1a49d6f25c6d138c63a9b538706b25882232bf270cd5551d93bd73.jpg)
पद्मिनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि पूनम बहुत उदार हैं और उन्होंने हमारी दोस्ती के दौरान मेरे लिए बहुत कुछ किया, जब मेरी मां और मेरे पिता मेरी शादी के खिलाफ थे। उस समय पूनम ने मेरी बहुत मदद की थी।'
पूनम ने कहा, 'आसान शब्दों में कहूं तो भागकर शादी की थी पद्मिनी ने और उन्होंने जो भी ज्वेलरी पहनी थी, वो हमने उसे दी थी। हम लोग बहुत छोटे थे और हमें नहीं पता था कि वो अपनी शादी पर क्या पहनेंगी, इसलिए हमने उनके लिए कपड़ों की व्यवस्था की थी। हमने साथ में बहुत से उतार-चढ़ाव, खुशियों और उदासी वाले पल देखे हैं। मुझे लगता है कि भगवान आपका परिवार चुनता है लेकिन केवल एक रिश्ता है, जो हम अपनी मर्जी से चुनते हैं और वो है दोस्ती। और मैं इस दोस्ती के लिए कुछ भी कर सकती हूं।'
/mayapuri/media/post_attachments/57c4ea4403e1126dd6c6997038a3ff864456bd8c237753b0cefead261071e209.jpg)
जहां सारेगामापा के सेट पर पूनम के खुलासे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे, वहीं सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस भी शो के दौरान आप सभी के होश उड़ा देगी। ऐसे ही कुछ और खुलासों और सभी कंटेस्टेंट्स की एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए सारेगामापा, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)