Advertisment

शो 'Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan' में महाशिवरात्रि के मौके पर राधा और दामिनी ने किया 'तांडव'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शो 'Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan' में महाशिवरात्रि के मौके पर राधा और दामिनी ने किया 'तांडव'

ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' आज के वृंदावन पर आधारित एक परिपक्व रोमांस की कहानी है. इसमें मोहन (शबीर अहलुवालिया) की कहानी है, जो कभी एक खुशमिजाज और दिलकश नौजवान था, जिस पर लड़कियां मोहित हुआ करती थीं. हालांकि आज मोहन की वो मुस्कान कहीं गुम हो गई है और अब वो एक गंभीर और चिड़चिड़ा इंसान बन गया है. दूसरी ओर, राधा (निहारिका रॉय) एक आध्यात्मिक और आशावादी लड़की है, जो मोहन के चेहरे पर एक बार फिर वही मुस्कान वापस लाना चाहती है. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि मोहन से शादी करने के बाद राधा उसका दिल और उसके परिवार का विश्वास जीतने की कोशिश कर रही है, जहां उसे दामिनी और उसकी मां की शातिर योजना से भी जूझना पड़ रहा है. 

आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि पूरा परिवार घर पर महाशिवरात्रि का भव्य महोत्सव मनाने की तैयारी में जुटा है. इसी दौरान कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जहां राधा और दामिनी दिव्य तांडव नृत्य परफॉर्म करती नजर आएंगी. यह पहली बार है जब निहारिका और संभावना ने यह डांस फॉर्म सीखा है, और केवल 4 घंटे में इसे सीखना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज था. 

निहारिका बताती हैं, ''हालांकि मुझे डांसिंग बहुत पसंद है, लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे दिव्य तांडव नृत्य करना है, तो मैं काफी नर्वस थी. मैं एक क्लासिकल डांसर हूं, लेकिन मैंने पहली बार तांडव परफॉर्म किया है. सबसे मुश्किल बात यह है कि मैंने इसे अपनी को-स्टार संभावना के साथ किया. पर्दे पर हम हमेशा लड़ते रहते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे हम वाकई बहुत अच्छे दोस्त हैं और ऐसे में उसके साथ को-ऑर्डिनेट करना आसान था. फाइनल टेक देने से पहले हम दोनों ने करीब 4 घंटे तक प्रैक्टिस की. सेट पर सभी को हमारी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह परफॉर्मेंस पसंद आएगी.''

संभावना मोहंती भी बताती हैं, ''तांडव एक इंटेंस डांस फॉर्म है, जिसे परफॉर्म करने के लिए बहुत ज्यादा एनर्जी और ताकत की जरूरत होती है. मेरे जैसी नॉन-डांसर के लिए इतने भारी घुंघरू पहनकर डांस करना बड़ा मुश्किल था, लेकिन निहारिका ने वाकई मेरा हौसला बढ़ाया. असल में शूटिंग के दौरान मैं खुद को चोट लगा बैठी, क्योंकि घुंघरू के एक पीस पर मेरा पांव पड़ गया था, लेकिन इसके बावजूद में मैंने डांसिंग बंद नहीं की. अब इस सीक्वेंस को लेकर मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह तांडव नृत्य पसंद आएगा.''

जहां इस महाशिवरात्रि सीक्वेंस के लिए निहारिका और संभावना ने तांडव सीखा, वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि राधा दामिनी का सच पूरे परिवार के सामने लाने के लिए किस तरह उसके खिलाफ सबूत जुटाएगी.

आगे क्या होगा? जानने के लिए देखिए 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन', हर रोज रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!  

Advertisment
Latest Stories