Advertisment

एण्डटीवी के शोज 'Doosri Maa', 'Happu Ki Ultan Paltan' और 'Bhabiji Ghar Par Hai' में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

author-image
By Mayapuri
New Update
एण्डटीवी के शोज 'Doosri Maa', 'Happu Ki Ultan Paltan' और 'Bhabiji Ghar Par Hai' में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

एण्डटीवी के शोज 'Doosri Maa', 'Happu Ki Ultan Paltan' और 'Bhabiji Ghar Par Hai' के किरदार इस हफ्ते हाई-वोल्टेज ड्रामा से घिरे नजर आयेंगे. 

एण्डटीवी के 'Doosri Maa' की कहानी के बारे में बताते हुये अशोक ने कहा, "यशोदा (नेहा जोशी) जज से गुजारिश करती है कि वह कृष्णा (आयुध भानुशाली) को उसके साथ रहने की इजाजत दे दे और वह वादा करती है कि उसके सारे नियमों एवं शर्तों का पालन करेगी. सुनवाई के दौरान जज कृष्णा की जमानत को मंजूर कर लेते हैं और उसे यशोदा के घर पर रहने की इजाजत दे देते हैं. यशोदा और अशोक कृष्णा को जुवेनाइल सेंटर से लेते हैं और उसे घर लेकर जाते हैं, जहां सुरेश (सुनील दत्त) उन्हें कृष्णा को अपने घर लाने के लिये फटकार लगाता है. मालती (अनीता प्रधान) यशोदा से विनती करती है कि वह यशोदा को उनके घर से बाहर छोड़ दे, लेकिन वह इनकार कर देती है. इसके बाद मालती यशोदा से कहती है कि यदि वह कृष्णा को नहीं छोड़ेगी, तो इस घर में उसके लिये भी कोई जगह नहीं है. कृष्णा यशोदा से कहता है कि वह उसके लिये अपना घर नहीं छोड़े, लेकिन वह उसे अकेला छोड़ने से मना कर देती है. यशोदा का साथ देने के लिये अशोक भी घर छोड़ देता है और अपना एवं अपनी बेटियों का सामान पैक कर लेता है."

एण्डटीवी के 'Happu Ki Ultan Paltan' की कहानी के बारे में बताते हुये, दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, "राजेश (कामना पाठक) की सहेली सुनयना अपने पति के साथ उसके घर आती है. फिटनेट और सेहतमंद चीजों को लेकर उसकी फिक्र और सावधानियों को देखकर राजेश भी अपने परिवार को स्वास्थ्यकर भोजन देने का फैसला करती है. हालांकि, केट (आशना किशोर) और मलाईका (जसनीत कौर) को छोड़कर बाकी का पूरा परिवार खाने की टेबल पर डाइट फूड को देखकर उदास हो जाता है. रात को ऋतिक, चमची ओर रणबीर हप्पू के साथ कबाब खाने के लिये किचन में जाते हैं, लेकिन राजेश उन्हें रंगे हाथों पकड़ लेती है और उसे किचन की खिड़की से बाहर फेंक देती है. अगले दिन राजेश फिर से बच्चों को लंच बॉक्स में हेल्दी फूड देती है, जिसे वे एक स्टॉल पर बर्गर्स से बदल लेते हैं. लेकिन केट और मलाइका यह सब देख लेते हैं और राजेश को बता देते हैं, जो बाद में उन्हें खूब डांटती है. बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) और बिमलेश (सपना सिकरवार) एक फूड फेस्टिवल में जाते हैं और कटोरी अम्मा के लिये राजस्थानी खाना लेकर आते हैं. कटोरी अम्मा जैसे ही उसे खाना शुरू करती है, राजेश आ जाती है और उस खाने को फिर से फेंक देती है. हप्पू और उसका परिवार अपने और अपनी फैमिली को फिट रखने की राजेश की दीवानगी से कैसे बच पायेगा?"

एण्डटीवी के 'Bhabiji Ghar Par Hai' की कहानी के बारे में बात करते हुये अंगूरी ने कहा, "मॉडर्न सोसायटी में सभी लोगों को एक खत मिलता है, जिसमें उन्हें अजीबों-गरीब चीजें करने के निर्देश दिये गये हैं. पहला खत तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को मिलता है, जिसमें लिखा है कि उसे खुली हवा में नहाना चाहिये, नहीं तो कोई उसका सिर फोड़ देगा. तिवारी इसे एक मजाक समझकर नजरअंदाज कर देता है. दूसरा खत टिल्लू (सलीम जैदी) को आता है, जिसमें लिखा है कि यदि उसने तिवारी का सिर नहीं फोड़ा तो वह किसी बड़ी मुसीबत में फंस जायेगा और इसलिये वह तिवारी के पास जाकर उसका सिर फोड़ देता है और सभी लोगों को खत की सच्चाई के बारे में बातता है. तिवारी डर जाता है और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को खत के बारे में बताता है. कुछ समय बाद अंगूरी को एक खत मिलता है, जिसमें लिखा है कि उसे विभूति (आसिफ शेख) को लाल मिर्च पाउडर खिलाना चाहिये. वह ऐसा कर देती है. इसके बाद विभूति को भी एक खत मिलता है, जिसमें लिखा है कि उसे अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) का अपमान करना चाहिये नहीं तो उसके चाचा जी (अनूप उपाध्याय) के चेहरे पर गोबर लीपा जायेगा. अपने चाचा को बचाने के लिये वह अनीता को भला-बुरा कहकर उसे अपमानित करता है, जिससे वह बेहद नाराज हो जाती है. हर कोई खत भेजने वाले इस इंसान की वजह से परेशान है और उसका पता लगाने की कोशिश कर रहा है, तभी उन्हें न्यूज में खत भेजने वाले इंसान की खबर दिखाई देती है, जिसकी पहचान अभी तक उजागर नहीं हो पाई है. क्या वह खत भेजने वाले इंसान का पता लगा पायेंगे?"

देखिये 'Doosri Maa' रात 8:00 बजे, 'Happu Ki Ultan Paltan' रात 10:00 बजे और 'Bhabiji Ghar Par Hai' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Advertisment
Latest Stories