/mayapuri/media/post_banners/84ef100a86b5f99ee93c4fcc1bbf62e582374ec154f5ece3545d797e7a1256cf.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड में काफी बिजी है। उनकी यह फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में अर्जुन खुफिया ब्यूरो के अधिकारी प्रभात की भूमिका निभा रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a2a3cc0455606a74b88c110532cb0bb2904fa6590f4cf407bb9ef56b3d508b93.jpg)
हाल ही में जब अर्जुन से इस फिल्म को लेकर पूछा गया तो अर्जुन ने कहा इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और इसमें उनका किरदार सामान्य हीरो की छवि से काफी हटकर है। कि यह एक हीरो की बंधी-बंधाई छवि से अलग है लेकिन प्रेरणादायक कहानी है। अर्जुन ने कहा कि यह नए दौर की एक व्यवसायिक फिल्म है। उन्हें हर किसी से इस प्रेरणादायक कहानी को देखने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘किरदार में हीरोगिरी की कमी हो सकती है पर फिल्म में जो हीरोगिरी है, वह मेरे लिए काफी उत्साह भरी और नई है। यह मेरे साथ इस तरह रहा कि मुझे लगता है कि मुझे ऐसी फिल्में करने में मजा आएगा।'' यह फिल्म 24 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/2e275a6f0add731471c3dbd3124084f0cd605f336ecb6d810b92735da5c68baf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dbb165a661346ca0d12d3d85f257fab08e2e611a44e3bd396e20eb151c1f8d38.jpg)
बता दें अर्जुन कपूर फिल्म 'पानीपत' में भी नजर आएंगे। फिल्मों के अलावा अर्जुन ,मलाइका अरोड़ा के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहते है अकसर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों की एक साथ काफी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है। खंबरे है की दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले है। लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिशते को कबके सामने नही कबुला है।
/mayapuri/media/post_attachments/9a7157ff4aa5edd4a20bdfc12c6294bd2564f9ed646e972edfc160499edbd31e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e77a0782dfe7cf4dc49936169ce60262ef8af9a4a92b1883825ef30d6e2243cc.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)