Advertisment

इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 के 'डांस का सुपर संगम' में सुपर डांसर की परी दिब्बय दास को मुंबई दर्शन पर ले जाएंगी और उन्हें एक एंड्रॉयड फोन भी गिफ्ट करेंगी

New Update
इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 के 'डांस का सुपर संगम' में सुपर डांसर की परी दिब्बय दास को मुंबई दर्शन पर ले जाएंगी और उन्हें एक एंड्रॉयड फोन भी गिफ्ट करेंगी

इस शनिवार और रविवार सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का डांस रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर दर्शकों को डांस का डबल डोज़ परोसने जा रहा है। तो आप भी दो सबसे पसंदीदा डांस रियलिटी शोज़ - इंडियाज़ बेस्ट डांसर और सुपर डांसर का शानदार संगम देखने के लिए तैयार हो जाइए। इतना ही नहीं, दर्शकों को डुएट और ट्रायो परफॉर्मेंस के शानदार मिक्स का अनुभव करने का मौका मिलेगा। जबर्दस्त परफॉर्मेंस से लेकर एक से बढ़कर एक चार्टबस्टर्स गानों तक, आने वाले वीकेंड में स्टोरी टेलिंग और डांस का एक परफेक्ट संगम होने जा रहा है।

Advertisment

publive-image

कंटेस्टेंट दिब्बय दास ने ना सिर्फ एक असाधारण डांसर के रूप में अपना नाम बनाया, बल्कि एक ऐसे इंसान के रूप में भी, जो अपने सपने पूरे करने के लिए कुछ भी करेेगा। सभी दिब्बय दास की जिंदगी की कहानी सुनकर बेहद प्रेरित हुए, जहां वो एक डिलीवरी बॉय से ऊपर उठकर एक जाने-माने डांसर बने हैं।

publive-image

इस हफ्ते दिब्बय दास और कोरियोग्राफर पंकज ने सुपर डांसर परी के साथ छलनी कर दे सीना मेरा पर एक धमाकेदार प्रस्तुति दी, जिसके लिए उन्हें जज मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर से स्टैंडिंग ओवेशन मिला। हालांकि इस पूरे एपिसोड का हाइलाइट तब आया, जब होस्ट मनीष पॉल ने एक ऑडियो विजुअल दिखाया, जिसमें परी दिब्बय दास को मुंबई दर्शन के लिए ले जाती नजर आ रही हैं।

publive-image

इतना ही नहीं, परी ने दिब्बय को एंड्रॉयड फोन भी गिफ्ट किया ताकि वो हर दिन अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर सकें। जब दिब्बय को गिफ्ट मिला तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

publive-image

अपना उत्साह जाहिर करते हुए दिब्बय दास ने कहा, 'मैं अपने सितारों का शुक्रिया मानता हूं कि मैं आज इंडियाज़ बेस्ट डांसर जैसे प्रतिष्ठित मंच पर पहुंचा और मैं इतने सम्मानित लोगों के बीच मौजूद हूं। मैं परी का भी आभारी हूं, जिसने मेरे बारे में सोचा और मुझे एक एंड्राॅयड फोन गिफ्ट किया। अब मैं हर दिन अपनी मां को वीडियो कॉल करके उन्हें देख सकता हूं। इसके अलावा परी बहुत बढ़िया परफॉर्मर हैं और उनके साथ डांस करने का अनुभव भी शानदार रहा। इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए ज़िंदगी बदल देने वाला मौका था और मैं वादा करता हूं कि मैं हर दिन कड़ी मेहनत करूंगा और खुद को साबित करूंगा।

publive-image

देखिए इंडियाज़ बेस्ट डांसर, शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

publive-image

Advertisment
Latest Stories