/mayapuri/media/post_banners/5d9508998e15dd4f89ed6ea69d97dc0575cf36f152765306f9eaff0e24ef05a9.jpg)
आठ हफ्तों की कड़ी मेहनत, रिहर्सल और तारीफ करने लायक कई सारी परफॉर्मेंस के बाद, स्टार प्लस और बॉलीवुड के बड़े निर्देशक- करण जौहर और रोहित शेट्टी ने ‘इंडिया’ज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ के विजेताओं अमन गंडोत्रा और नताशा भारद्वाज को ताज पहनाया। इंडस्ट्री से बिना किसी पहचान के पूरी तरह से अपने हुनर के आधार पर प्रतियोगिता को जीतने वाले इन विजेताओं को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। उन्हें किसी और की फिल्म में नहीं बल्कि धर्मा प्रोडक्शंस, रोहित शेट्टी फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो की फिल्म में काम करने का यह मौका मिल रहा है। हफ्ते दर हफ्ते अपनी परफॉर्मेंस से छाप छोड़ने वाली लखनऊ की श्रुति शर्मा को ‘थर्ड सुपरस्टार’ का खास खिताब मिला है। उन्हें पहले सीजन के ग्रैंड फिनाले के मौके पर जजेस ने यह खिताब दिया।
Rohit Shetty, Karan Joharचकाचौंध और मनोरंजन से भरी ग्रैंड फिनाले की इस शाम में अर्जुन बिजलानी, करणवीर बोहरा, प्रियंका शर्मा, अदा खान, सनाया ईरानी और आशा नेगी जैसे बेहतरीन टेलीविजन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इतना ही नहीं जजेस करण जौहर और रोहित शेट्टी ने भी अपने ऐक्ट के कुछ जलवे दिखाये।
Winners Natasha Bharadwaj and Aman Gandotraउन प्रतियोगियों को एकेडमी में हफ्तों तक कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा और उन्हें बॉलीवुड के दिग्गजों महेश भट्ट, मुकेश छाबरा, मिकी मेहता, पुनीत पाठक और दीपक सिंह का मार्गदर्शन मिला। इस शो के होस्ट करण वाही और रित्विक धनजानी ने भी प्रतियोगियों को अपनी तरफ से प्रेरित करने की भरपूर कोशिश की।
Aman Gandotraइस खिताब को जीतने के मौके पर निर्देशक और जज करण जौहर ने कहा, ‘‘यह बहुत ही कठिन फैसला था लेकिन मुझे खुशी है कि हमने आखिरकार ‘इंडिया’ज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ के जरिये लॉन्च करने के लिये बेहतरीन कलाकार मिले। हम बेहद खुश है कि अमन और नताशा हमारे अगले संयुक्त प्रोडक्शन वेंचर में साथ हैं। इस वेंचर में हमारे साथ फॉक्स स्टार स्टूडियो भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे नये सितारों के रूप में फिल्मों की इस दुनिया में सबसे ऊपर चमकेंगे।’’
Natasha Bharadwajहमारे लिए सभी 6 फाइनलिस्ट विजेता हैं
जाने-माने निर्देशक और को-जज रोहित शेट्टी ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘मेरे और करण के लिये सभी 6 फाइनलिस्ट विजेता हैं। इतने हुनरमंद लोगों और प्रतियोगियों के 13 हफ्तों के इस सफर को देखना बेहद ही सुखद अनुभव है। हमें गर्व महसूस हो रहा है कि श्रुति, अमन और नताशा इस सीजन के असली सुपरस्टार बनकर निकले हैं!’’
Shruti Sharma‘इंडिया’ज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ का खिताब जीतने और यह पुरस्कार पाकर खुशी से झूम रहे अमन और नताशा ने कहा, ‘‘अभी हम आसमान में उड़ रहे हैं। यह अभी सपने जैसा लग रहा है और विजेता बनने पर अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। हफ्तों की परफॉर्मेंस और मेहनत को इस तरह रंग लाते हुए देखना अद्भुत है। जिस मौके का सपना हजारों उभरते सितारे देखते हैं, उसे देने के लिये हम स्टार प्लस और इस शो के बेहद शुक्रगुजार हैं। हालांकि, हमें पता है कि यह आखिरी मंजिल नहीं है, बल्कि एक बड़े सफर की शुरुआत है। हमें बॉलीवुड में एक बड़े डेब्यू का इंतजार है। हमें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि हम इतने बड़े प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस इंडस्ट्री में पदार्पण करने जा रहे हैं।’’
Shruti Sharma, Natasha Bharadwaj, Aman Gandotra, Rohit Shetty, Rithvik Dhanjani, Karan Johar and Karan Wahiएक ओर, विजेताओं ने फिल्म में अपने भव्य डेब्यू की तैयारी कर ली है, तो दूसरी ओर, बॉलीवुड को ‘इंडिया’ज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ के जरिये एक बेहतरीन मंच मिल गया है। अब वह स्वभाविक रूप से प्रतिभाशाली कलाकारों तक पहुंच पायेंगा, जिनके पास ना खानदान, ना सिफारिश...सिर्फ टैलेंट है!
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)