महिलाओं के भावनात्मक शोषण के खिलाफ आवाज !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
महिलाओं के भावनात्मक शोषण के खिलाफ आवाज !

सुपर डांसर चैप्टर 2 में सुपर प्रतिभाशाली बच्चों ने सप्ताह दर सप्ताह अपने लाजवाब परफॉर्मेंस से लगातार स्तर को बढ़ाया है। हालांकिए उनके डांस कौशल के अलावाए इन बच्चों के पास ऐसी क्वालिटी भी हैं, जो कई बार हर किसी को अचंभित व आश्चर्यचकित कर देती है।

ऐसी ही एक प्रतियोगी हैं आकाश थापा है जिन्हें उनके नटखट बर्ताव की वजह से शो में बड़े प्यार से नॉटी थापा भी कहा जाता है और उनका सबसे बड़ा टारगेट है उनकी बहन वर्षा थापा जिन्हें तंग करना और परेशान न करने कोई भी मौका न छोड़ना उन्हें पसंद है।publive-image

नटखट आकाश की कहानी

अगले एपिसोड में दर्शकों को इस बाल प्रतियोगी का दूसरा पहलू और उनके नटखट व्यक्तित्व के पीछे का कारण देखने को मिलेगा। उनकी परफॉर्मेंस के बादए अनुराग बसु ने घर पर उनकी शरारतों के बारे में बताने के लिए उनकी मां से कहा। जिस पर उनकी मां ने आकाश के इतना नटखट होने का कारण बताया।

भावनात्मक शोषण हो बंद

असल में आकाश की बहन वर्षा थापा की सगाई के मात्र 17 दिन के बाद ही एक दुखद दुर्घटना की वजह से उनकी सगाई टूट गई जिसे वजह से वह बहुत दुखी हुई और पूरी तरह से टूट गई थी। वह इतनी ज्यादा दुखी थी कि उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया था और लोगों से अलग थलग जीने लगी थी क्योंकि समाज ने उनके मंगेतर की मौत के लिए उन्हें दोष देना शुरू कर दिया था। हालांकिए उस दुर्भाग्यशाली घटना से उनका ध्यान भटकाने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आकाश ने यह मासूमियत भरे भाई बहन के झगड़े को शुरू किया!publive-image

जब जजों को यह असली कारण पता चला तो वे साफ तौर पर इससे अचंभित थे लेकिन इस मासूमियत भरी उम्र में आकाश थापा की परिपक्वता ने उनके दिल को छू लिया। शो में मेहमान के रूप में आए इरफान खान ने भी वर्षा को यह कहते हुए सांत्वना दी।

'कुछ तो लोग कहेंगे, जिंदगी अपनी मर्जी से जिएं'

इरफान ने कहा कि, 'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना लेकिन आपकी जिंदगी बड़ी है और आपको इसे अपनी मर्जी से जीना है न कि जैसा लोग कहते हैं उस अनुसार। आप उनके सुझावों को एक हद तक महत्व दे सकते हैं, लेकिन इतना भी ना दें कि उसकी वजह से आप खुद को ही दोष देने लगें। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि उन लोगों से दूर रहें जो बुरी बातें करते हैं।' शिल्प शेट्टी कुन्द्रा ने आगे कहा कि, 'जीना और मरना केवल भगवान के हाथों में है और अंधविश्वास फैलाने वाले लोगों से दूर रहें।'

Latest Stories