Zee TV के पॉपुलर शो ‘Main Hoon Aparajita‘ ने पूरे किए 100 एपिसोड्स; आगे भी जारी है सफर By Mayapuri Desk 10 Jan 2023 | एडिट 10 Jan 2023 12:23 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर जहां इस शो की कास्ट और क्रू अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए नॉन-स्टॉप काम कर रहे हैं, वहीं इसकी टीम ने हाल ही में एक ब्रेक लिया और इस शो का 100वां एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया. इस शानदार उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए शो के सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों ने एक केक काटकर छोटा-सा सेलिब्रेशन किया. इसके बाद पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले हीरोज़ के साथ सेल्फीज़ लेने का दौर चल पड़ा. इस सेलिब्रेशन में पूरी टीम पर इस सफलता का रंग साफ नजर आया. श्वेता तिवारी बताती हैं, "हमें 'मैं हूं अपराजिता' के लिए दर्शकों से ढेर सारा प्यार और तारीफें मिली हैं. उनके इस अपार समर्थन के बिना यह सफलता मुमकिन ना हुई होती! लगता है जैसे कल की ही बात है, जब हमने इस शो की शूटिंग शुरू की थी. मुझे यकीन नहीं होता कि हमने पहले ही 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं. दर्शकों ने हमें, खासतौर से हमारे किरदारों को बेपनाह प्यार दिया और मुझे उम्मीद है कि उनका यह प्यार लंबे समय तक जारी रहेगा. अपराजिता का किरदार निभाते हुए मुझे इससे प्यार हो गया है और अब मैं इस किरदार के नए-नए पहलू सामने लाकर अपने दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हूं. मुझे भविष्य में अपनी टीम के साथ ऐसी और उपलब्धियों का जश्न मनाने का इंतजार है. हमारी तरफ से भी 'मैं हूं अपराजिता' की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई!" जहां इस शो के 100 एपिसोड्स पूरे होने पर इसकी टीम ने बढ़िया वक्त गुजारा, वहीं आने वाले एपिसोड्स में होने वाला जबर्दस्त ड्रामा दर्शकों को बांधे रखेगा. इस शो के ताजा एपिसोड में दर्शकों ने एक बड़ा मोड़ देखा, जहां अक्षय एक डीप फ्रीज़र वाले ट्रक में फंस जाते हैं. क्या अक्षय को यह पता लग पाएगा कि उन्हें वीर ने इस ट्रक में लॉक किया था? क्या वीर और छवि की शादी हो जाएगी? अपनी बेटी को बचाने के लिए अपराजिता अब आगे क्या करेगी? देखिए 'मैं हूं अपराजिता', हर सोमवार से रविवार शाम 7ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर! #Zee TV #100 episodes #Main Hoon Aparajita #popular show Main Hoon Aparajita #show Main Hoon Aparajita हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article