Advertisment

'Rabb Se Hai Dua' की लीड एक्ट्रेस Aditi Sharma कहती हैं, "दुआ का किरदार निभाने के लिए उर्दू का लहज़ा सुधारने में बहुत होमवर्क करना पड़ा"

author-image
By Mayapuri Desk
'Rabb Se Hai Dua' की लीड एक्ट्रेस Aditi Sharma कहती हैं, "दुआ का किरदार निभाने के लिए उर्दू का लहज़ा सुधारने में बहुत होमवर्क करना पड़ा"
New Update

पिछले 30 वर्षों से ज़ी टीवी टेलीविजन कार्यक्रमों को नए-नए रंग-रूप देने में सबसे आगे रहा है. देश भर के दर्शकों से बड़ी खूबसूरती से जुड़ने वालीं कई कहानियां दिखाने और 'मनमोहिनी', 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' और 'तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी' जैसे सफलतम शोज़ देने के बाद ज़ी टीवी और स्टूडियो एलएसडी ने एक बार फिर दर्शकों के लिए एक नया फिक्शन शो 'रब से है दुआ' पेश किया है. पुरानी दिल्ली की पृष्ठभूमि में रचा बसा यह शो दुआ का सफर दिखाता है, जिसकी शादी हैदर से हुई है. दुआ बड़ी सीधी-सादी और नेकदिल लड़की है, जो खुद को बहुत खुशनसीब और एहसानमंद मानती है, क्योंकि उसे लगता है कि वो एक परफेक्ट शादीशुदा जिंदगी जी रही है, जब तक कि एक दिन हैदर उसके सामने यह कबूल नहीं कर लेता कि उसे किसी दूसरी औरत से इश्क है. वो उस दूसरी औरत से निकाह करने के लिए दुआ की इजाज़त चाहता है और इससे दुआ का दिल टूट जाता है. क्या दुआ हैदर की ख्वाहिश मंजूर कर लेगी या फिर अपने पति की दूसरी शादी की गुजारिश के खिलाफ खड़ी होगी और कुरान करीम के सही मायने बताएगी.

हम सभी जानते हैं कि किस तरह के एक एक्टर को अपने किरदार की तैयारी करने और उसकी बारीकियां समझने के लिए अलग-अलग तरह की तैयारी और वर्कशॉप्स करनी पड़ती हैं. इसी तरह अदिति शर्मा भी इस शो में अपने किरदार के लिए अपना उर्दू का लहज़ा सुधारने में जुटी हुई है. अदिति हमेशा से उर्दू भाषा की बड़ी फैन रही हैं और अब जबकि उन्हें एक ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला है, जो उर्दू बोलता है, तो वो अपने किरदार में ढलने के लिए इस बोली का बिल्कुल सही लहज़ा सीखना चाहती हैं.

अदिति बताती है, "मुझे उर्दू भाषा बहुत पसंद है क्योंकि यह बड़े अदब और नरमाई से बोली जाती है. लेकिन चूंकि मैं दिल्ली से हूं तो मैं जिस तरह की हिंदी बोलती हूं, वो उर्दू भाषा से बहुत अलग है. सच कहूं तो मुझे दुआ के किरदार के लिए अपना उर्दू का लहजा सुधारने में बहुत होमवर्क करना पड़ा. मैं बताना चाहूंगी कि मेरे टीम मेंबर्स और मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे उर्दू के नए-नए शब्द सिखाए और इसका सही उच्चारण सीखने में भी मदद की. मुझे लगता है कि किसी भी एक्टर के लिए यह बहुत जरूरी है कि वो अपने दर्शकों को कन्विंस कराए और पर्दे पर पूरी विश्वसनीयता के साथ अपना किरदार निभाए. सीखने का यह पूरा अनुभव वाकई बड़ा मजेदार रहा और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने रोल के साथ न्याय कर रही हूं."

जहां अदिति इस शो में दुआ का किरदार निभाने के लिए अपना बेस्ट दे रही हैं, वहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा कि जब हैदर को यह पता चलेगा कि दुआ यह सच छुपा रही है कि गज़ल उनके घर में रह रही है, तब क्या होगा? क्या हैदर अपने खिलाफ जाने के लिए दुआ को माफ करेगा?

जानने के लिए देखिए 'रब से है दुआ', हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

#rabb se hai dua #actress Aditi Sharma
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe