Advertisment

जनवरी का महीना हमारे लिए एनुअल डे सेलिब्रेशन की तरह होता है- रवि दुबे

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
जनवरी का महीना हमारे लिए एनुअल डे सेलिब्रेशन की तरह होता है- रवि दुबे

हमारे घर पर 23 दिसंबर से लेकर नव वर्ष के प्रथम सप्ताह तक जश्न और पार्टी का माहौल रहता है क्योंकि 23 दिसंबर को मेरा बर्थडे होता है। उसके बाद से त्योहारों का मौसम  शुरू हो जाता है। मेरी वाइफ सरगुन मेहता, हर वर्ष, पार्टियों और जश्न की धूम धाम, मेरे बर्थडे के दिन से ही शुरू कर देती है। सच पूछो तो साल भर की मेहनत और व्यस्तता के बाद दिसंबर और जनवरी का महीना हमारे लिए एनुअल डे सेलिब्रेशन की तरह होता है। जब से हम दोनों मिले (आज से सात वर्ष पहले) तब से यही प्रोग्राम चला आ रहा है।  सभी पार्टियों और त्योहारों की तैयारियां तथा अरेंजमेंट सरगुन ही करती है। इन अवसरों पर हमारे परिवार तथा सारे करीबी दोस्त रिश्तेदार  आमंत्रित होते हैं।

पंजाबी होने के नाते हम सब लोग, आनंद-उत्सव पूरी शिद्दत, हो-हल्ला तथा खूब सारी मस्ती के साथ मनाने में विश्वास रखते हैं। हमें तो बस बहाना चाहिए अपने नाते-रिश्तेदारों दोस्तों से मिलने और पार्टी मनाने के लिए। वर्ष 2017 मेरे लिए बहुत अच्छा वर्ष रहा। मुझे अपने जीवन और करियर से कोई शिकायत नहीं। मैं वर्ष 2018 को एडवांस में ही धन्यवाद देकर नव वर्ष का स्वागत कर रहा हूँ। वर्ष 2017 में मेरे टीवी शो, खतरों के खिलाड़ी तथा जो अभी कॉमेडी शो चल रहा है, वह एकदम अलग प्रोजेक्ट रहे हैं। मैं समझता हूं कि हम सब को आने वाले समय के हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए, कोई बड़ी प्लानिंग किए बिना क्योंकि हम चाहे जितना भी प्लानिंग करें, वही होगा जो होना होगा।

Advertisment
Latest Stories