आनेवाली पीढी की ओर समकालीन तारकाओं के लिए बेंचमार्क स्थापित करनेवाली कुशल अभिनेत्री जुही चावला जी, बॉलीवुड के सिनेमा जैसे कि, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘लूटेरे’, ‘डर’ और ऐसीही बहोत सारी मूवीज में अभूतपूर्व कारीगरी के लिए जानी जाती है। साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब पाने के बाद, उन्हें रोका ही नहीं जा सकता था और उनकी विनोद की समझ और परदे पर का ज़िंदादिल नशीला रुप आज भी दर्शकों को लुभाता है| ये अष्टपैलू अभिनेत्री अब दिख रही है चैट शो में, उद्यमी, गीतकार और गायक, अनन्या बिर्ला के साथ सिर्फ एमएक्स प्लेयरपर - जिसका नाम है, “बिना रुकावट के आगे बढने के 11 मंत्र - अनन्या के साथ”
उद्यमी अभिनेत्रीयों और आज की महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी जूहीजी, उनके जीवन मंत्र और घटनाओं को इस शो में सामायिक करती है। एमएक्स प्लेयर के “बिना रुकावट के आगे बढने के 11 मंत्र - अनन्या के साथ” कार्यक्रम में जूही जी ने कहा है, “ऐसा भी समय था जब मैं काफी कोशिशें करती थी, फिर भी काम नहीं होता था। फिर भी जो भी हो रहा था, उसने मुझे चालना देकर सही रास्ते पर चलाया और इसके पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मैं व्यवसाय में आ चुकी थी।”
छोटा सा चैट जो होता है, अनन्या बिर्लाजी के म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान - “बिना रुकावट” में बहोत सारी चित्ताकर्षक कहानियाँ और जीवन के विभिन्न रास्तों से गुजरकर सफलता प्राप्त कर चोटी पर पहुँचनेवाली महिलाओं के यश मंत्रों से नकाब हटाया जाता है| कुछ प्रखर महिलाओं को इस शो में लाया गया है जैसे कि, मेरी कौम, सानिया मिर्झा, जूही चावला, अपर्णा पोपट, फाल्गुनी पिकॉक, कनिका कपूर, अनुशा दांडेकर, मालिनी अग्रवाल, पूजा हेगडे, सुकृती काकर और नीरजा बिर्ला आदि इसमें स्पष्टवादी हो रही है|
तो देखते रहिए - बिल्कुल मुफ्त सिर्फ एमएक्स प्लेयर पर “बिना रुकावट के आगे बढने के 11 मंत्र - अनन्या के साथ”