/mayapuri/media/post_banners/cfc9e6530b4b8a01138048ae31b9d0997b9b94ddf2b13aa6656795851d918871.jpg)
स्टार भारत के शो 'मेरी सास भूत है' शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. भारतीय टेलीविजन पर ड्रामेडी जॉनर के अंतर्गत इस शो को बेहतरीन पेशकश माना जा रहा है. साल 2023 के जनवरी महीने में प्रीमियर होने वाले इस शो को अपने अनूठे कॉन्सेप्ट, मनोरंजक कहानी और रोचक किरदारों के चलते दर्शकों के बीच जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. ख़ास बात यह है कि 'मेरी सास भूत है' के अपकमिंग ट्रैक में हम भूतों को मुक्ति दिलाने का काम कर रहे हैं. अपने निजी जीवन में भी इसकी मुख्य अभिनेत्री काजल चौहान का ऐसी घटनाओं से सामना हुआ है, जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने अपने डर का खुलासा किया.
नेगेटिव एनर्जी को लेकर अपने डर को बयां करते हुए अभिनेत्री काजल चौहान ने बताया, 'मेरी सास भूत है शो करते हुए मुझे बहुत मज़ा आ रहा है और यह मेरे लिए एक हटके अनुभव है. शो के आने वाले ट्रैक में कहानी के अनुसार हम भूतों को मुक्ति दिलाने की मुहीम चलाएंगे जो देखना दर्शकों के लिए बहुत रोचक होगा. मेरे साथ बचपन में एक किस्सा हुआ था जो मुझे आज भी याद है, जिसके बाद मुझे यह विश्वास हो गया कि अगर पॉज़िटिव एनर्जी है तो नेगेटिव एनर्जीस का भी वजूद भी है. शो के अपकमिंग सीक्वेंस को शूट करते हुए एक दिन अचानक मुझे बहुत लो महसूस होने लगा और सेट पर मेरा किसी से बात करने का मन नहीं हो रहा था. कुछ देर अकेले बैठकर अपने साथ गहन चिंतन करने के बाद मैं नार्मल हो गई.ऐसे में मुझे यह समझ आता है कि हम हर तरह की एनर्जी को अट्रैक हैं चाहे वो नेगेटिव हो या पॉज़िटिव."
शो के करेंट एपिसोड में इस वक्त दर्शकों को कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. जहाँ गौरा और रेखा (सुष्मिता मुखर्जी द्वारा अभिनीत किरदार) मिलकर कुछ नया करने वाली हैं, जिससे दर्शकों के मनोरंजन में एक नया तड़का लगने वाला है. ऐसे में अब रेखा और गौरा मिलकर भूतों की दुनिया में क्या कमाल दिखाने वाली हैं, इसे देखना इंट्रेस्टिंग होगा.