/mayapuri/media/post_banners/e477521afb078d1fb02239cc64be996c7f39b338a6617c440eebf18939354fc3.jpg)
&TV के 'हप्पू की उलटन पलटन' में दबंग दुल्हनिया राजेश की भूमिका निभा रहीं Kamna Pathak असल जिन्दगी में दुल्हनिया बन गई हैं. कामना ने 8 दिसंबर को अपने एक पुराने दोस्त और ऐक्टर Sandeep Shridhar के साथ नागपुर में शादी की, जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और इंडस्ट्री से कुछ दोस्त शामिल हुए.
/mayapuri/media/post_attachments/bae8e385007c79f2da38ec543711d232d4a9ec29da756607bb6599e622586dd5.jpeg)
अपने विवाह समारोह के बारे में बताते हुये Kamna Pathak ने कहा,
"आखिरकार मेरी शादी हो गई और यह आॅफिशियल है! (हंसती हैं). मेरे करीबी लोग और प्रशंसक हमेशा से इस बात को लेकर उत्सुक रहे हैं कि मेरी जिन्दगी में कौन है और मैं कब शादी करूंगी. मुझे लेकर जो भी चर्चा होती, उसमें यह सवाल जरूर रहता था. तो आखिरकार मेरी शादी हो गई है! मैं संदीप के साथ एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंधी, जिसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदार थे. हमने रस्मों के लिये चार दिन रखे थे. जश्न की शुरूआत सगाई समारोह साखरपुड़ा से हुई थी. विवाह समारोह नागपुर में बिलकुल मराठी स्टाइल में हुआ. मराठी शादियाँ बहुत साधारण और जल्दी होती हैं. अपनी शादी में मैंने सुनहरे बाॅर्डर वाली सिल्क की साड़ी को बेहद खूबसूरती के साथ महाराष्ट्रीयन अंदाज में पहना था और मेरे माथे पर मुंडावली लगाई थी. हमारा केलवन भी हुआ, जो शादी से एक या दो दिन पहले होने वाली एक मराठी रस्म है. संतरों के शहर नागपुर में सारी परंपराओं, जैसे हल्दी, मेहंदी, संगीत और फेरे को निभाया गया, जिसके बाद मेरे होमटाउन इंदौर में एक शानदार रिसेप्शन हुआ. मुझे दुल्हन के रूप में देखकर मेरे माता-पिता की आँखों में आंसू थे और मैं भी उतनी ही भावुक थी. मुझे सब-कुछ एक सपने के जैसा लगा, लेकिन वह असली और जादुई था."
/mayapuri/media/post_attachments/6cbb3950b9c7ad605eb608cf21b863badeaef708ed1ee86a1abacd5b16978051.jpg)
अपने पति और ऐक्टर Sandeep Shridhar के बारे में कामना ने कहा,
"हमारा प्यार थियेटर में और दोस्त होने के नाते कई सालों तक एक-दूसरे को जानने के बाद पनपा. हम दोनों ही अपनी कला से प्यार करते हैं और यह हम दोनों का ही पैशन है और इसलिये हम एक-दूसरे के करीब आ गये. कहते हैं कि शादी में घबराहट होती है और इस दिशा में आगे बढ़ते हुये मैं वाकई में थोड़ी नर्वस थी, लेकिन जब मैंने उन्हें दूल्हे के कपड़ों में देखा, तो नाॅर्मल हो गई, क्योंकि वह प्रिंस चार्मिंग लग रहे थे, जिसकी कल्पना मैंने हमेशा से की थी. हम पति-पत्नी के रूप में अपने सफर की शुरूआत करते हुए बहुत रोमांचित हैं. हमारे परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और हमें उनका बहुत सहयोग मिला है. संदीप बेहद केयरिंग और उत्साह बढ़ाने वाले इंसान हैं. उनका स्वभाव हमें करीब लाया और मुझे उनसे प्यार हो गया. किसी लड़की के लिये इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है कि उसकी शादी अपने बेस्ट फ्रैंड से हो रही है और खुशकिस्मत हूं कि मेरे बेस्ट फ्रैंड अब मेरे जीवनसाथी बन गये हैं."
/mayapuri/media/post_attachments/9b57ef568d7c866c616bec47ba7a4a725b36d3ad2345de5f2583cdf0b48261c0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9a123e52c93adee2311ca25b479bc4d59ede0d8aac91083b186cc820d662eda1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e80eb60df2ef65c569650039e98d4ed0ee12412d80ed626b1bb030d081e9d079.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5f27c3c2dfba36fd300b669a4445c873a980fc7bd8378db7d549fc701343b90b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/00a1afc6ac7db98992466c6590f1940598187cd5f11bc6dd984f6582ec42b4c2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/95b99af36441420e6837c1af5e82713711ca0ca4c3ccf81c79b4e6393f3740d6.jpg)
Kamna Pathak को ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश के रूप में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः00 बजे, सिर्फ &TV पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)