अपने पूर्वजों का संबंध शिवाजी महाराज से बताते हुए कंगना रणौत ने किया योगी आदित्यनाथ का समर्थन। By Niharika jain 14 Sep 2020 | एडिट 14 Sep 2020 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी लगातार बानी हुई है।कंगना मुम्बई से अपने घर वापस जा चुकी हैं।महाराष्ट्र की जनता भी कंगना के पूरा साथ दे रही है।अब कंगना ने अपने पूर्वजों का संबंध छत्रपति शिवाजी महाराज से बताया है।हुआ कुछ यूँ कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्णय लिया कि आगरा के मुगल संग्रहालय का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर होगा।कंगना ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय का समर्थन दिया और अपने समर्थन को लेकर ट्वीट भी किया। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा। आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं है। हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं। जय हिन्द, जय भारत। कंगना ने ' योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर अपनी बात रखते हुए दावा किया कि उनके पूर्वजों का संबंध शिवाजी महाराज से है। कंगना ने अपने ट्वीट में कहा, 'जिस तरह से महान नेता बाला साहेब ठाकरे के पूर्वज बिहार से आते हैं। उसी तरह कई थ्योरीज में महान शिवाजी महाराज का संबंध जयपुर के राजघराना से भी बताया गया है। मैं हिमाचल में पैदा हुई हूं लेकिन लेकिन मेरे पूर्वजों 'रणौत' का संबंध उदयपुर से है। हमारी कुल देवी मां अंबिका हैं।' Just how great leader Bala Saheb Thakeray’s bloodline goes back to Bihar, many theories trace great Shiva ji Maharaj’s bloodline to the Royals of Jaipur.I am born in Himanchal but my ancestors/Ranaut’s came from Udaipur,our kul devi Maa Ambika is in Udaipur #छत्रपतीशिवाजीमहाराज https://t.co/ae2DTzenoX — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020 कंगना ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि 'एक महिला की करुणा और सौम्यता को अक्सर उसकी कमजोरी के रूप में लिया जाता है। कभी किसी को उस छोर तक ना ले जाएं कि उसके पास खोने के लिए कुछ ना बचे। आप उन्हें केवल स्वतंत्रता देते हैं लेकिन ये लोग ना केवल खतरनाक बल्कि घातक भी बन जाते हैं।' A woman’s compassion and gentleness are often taken for her weakness, never push someone to a point where they have nothing to loose anymore, you only give them a freedom not many know, such people don’t only become dangerous but lethal as well 🙂 pic.twitter.com/xMLRzRnuqe — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article