कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों से हटने का नाम ही नही ले रही है।पूरा बॉलीवुड कंगना के खिलाफ़ हो चला है।हर दिन कंगना के किसी न किसी से पंगा हो रहा है।अब उनके खोलाफ़ बोलने वालों में अनुराग कश्यप का नाम भी जुड़ गया है।अनुराग भी कंगना के साथ ज़ुबानी जंग में उतार आये हैं।
दरअसल,कंगना के क्षत्राणी वाले ट्वीट पर अनुराग ने कंगना पर निशाना बनाया और उनको चीन पर चढ़ाई करने को कहा।कंगना तो ज़ाहिर है पीछे हटने वालों में से नही है,जन्होने भी अनुराग को जवाब देते हुए उन्हें मंदबुद्धि कह दिया।इससे पहले भी कंगना और अनुराग आपस मे ट्विटर पर भिड़ चुके हैं।
कंगना ने ट्वीट करते हुए अनुराग से यह सवाल भी पूछा है कि वे दोनों जब अच्छे दोस्त थे, तब तो अनुराग काफी इंटेलिजेंट थे, फिर उनकी वह चतुराई कहां गई, जो उन्होंने इस तरह का बयान दिया है।
ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूँ आप अगले अलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेलस चाहिए हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कबसे हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे🙂 https://t.co/TZVAQeXJ43
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam)
?ref_src=twsrc%5Etfw'>September 17, 2020
इस ट्वीट जंग से पहले इन दोनों का आमना सामना ढाई महीने पहले जुलाई में हुआ था। उस वक़्त अनुराग ने कंगना का एक इंटरव्यू क्लिप शेयर करते हुए लिखा था- कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है।
बस एक तू ही है बहन - इकलौती मणिकर्णिका । तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे।देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं । दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का । जा शेरनी। जय हिंद । https://t.co/PZA6EFSKQj
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72)
?ref_src=twsrc%5Etfw'>September 17, 2020
संगत का असर है 😂😂😂 warna koi भी normal respectable insan chappal leke दर दर नहीं भटकता. Kuch toh हिल गया है. In short गड़बड़ होगयी सीटी बज गयी 🤪 तिनक धिन दा
— Nirvana Rajput (@NirvanaRajput)
?ref_src=twsrc%5Etfw'>September 17, 2020