Kangana Ranaut ने Nikhil Dwivedi को दिया मुँह तोड़ जवाब। By Niharika jain 15 Sep 2020 | एडिट 15 Sep 2020 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अकेले ही कई लोगों को हिलाकर रख दिया है, बल्कि लोग ही नही कंगना ने तो सरकार तक को नही छोड़ा।कंगना अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं, यही कारण है कि उनके फैंस भी उन्हें खूब पसंद करते हैं। कंगना ने हाल ही में दावा किया है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में होने वाली पार्टीज़ में कोकेन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ड्रग है।कंगना ने ट्वीट कर बताया कि इन पार्टीज़ में पानी मे MDMA मिलाकर दिया जाता है वो भी बिना आपकी जानकारी के।कंगना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने करण जौहर को निशाना बनाया।इनके उस ट्वीट पर निखिल द्विवेदी भी कंगना के खिलाफ मैदान में उतर गए। इस तर्क से फ़िल्म जगत के भी एक एक व्यक्ति ने सारे भारतवर्ष का निर्माण किया है. हर चीज में हमारा भी उसी तरह योगदान है. आपको बनाने में भी. आपकी फिल्मों कि टिकट भी हम ने खरीदी हैँ मगर कल को आप कुछ गलत करें या सही तो हम सम्पूर्ण फिल्मजगत को ना तो दोषी ठहरा सकते हैँ ना दाद दे सकते हैँ https://t.co/7vPh11RLCr — Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) ?ref_src=twsrc%5Etfw'>September 15, 2020 कगंना रनौत ने निखिल द्विवेदी को जवाब देते हुए कहा, 'इस तर्क से फिल्म जगत के भी एक एक व्यक्ति ने सारे भारतवर्ष का निर्माण किया है. हर चीज में हमारा भी उसी तरह योगदान है. आपको बनाने में भी. आपकी फिल्मों कि टिकट भी हम ने खरीदी हैं, मगर कल को आप कुछ गलत करें या सही तो हम सम्पूर्ण फिल्म जगत को ना तो दोषी ठहरा सकते हैं ना दाद दे सकते हैं.' क्या निर्माण किया? आइटम नम्बर्ज़ का? अधिकतर वाहियात फ़िल्मों का? ड्रग्स कल्चर का? देशद्रोह और टेररिज़म का? बॉलीवुड पे दुनिया हंसती है, देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है, पैसे और नाम तो दवूद ने भी कमाया है मगर इज़्ज़त चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छुपाने की नहीं । https://t.co/PbFlDage82 — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) ?ref_src=twsrc%5Etfw'>September 15, 2020 कंगना रनौत ने फिर से निखिल द्विवेदी को जवाब देते हुए लिखा , 'क्या निर्माण किया? आइटम नम्बर्स का? अधिकतर वाहियात फिल्मों का? ड्रग्स कल्चर का? देशद्रोह और टेररिजम का? बॉलिवुड पर दुनिया हंसती है, देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है, पैसे और नाम तो दाऊद ने भी कमाया है मगर इज्जत चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छुपाने की नहीं.' अगर यह इतनी ही वाहियात जगह थी तो आपको यहाँ किस चीज ने आकर्षित किया कि आप इतना सब छोड़ के इतनी मुसीबते सहने के बाद भी यहाँ डटी रहीं? कुछ तो सही देखा होगा ना आपने भी? वही सही हमें भी दीखता है. काली करतूतों को ज़रूर उजागर कीजिये जैसे कि हर उद्योग कि होनी चाहिए. हम आपका समर्थन करेंगे https://t.co/r1TOxTdanR — Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) ?ref_src=twsrc%5Etfw'>September 15, 2020 जी मैं आकर्षित हुई क्यूँकि जो माफिया यहाँ लोगों पे अत्याचार और जुल्म कर रही है, उसकी पोल एक दिन खुलनी थी, और खुल गयी 🙂 https://t.co/kypblkYjvb — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) ?ref_src=twsrc%5Etfw'>September 15, 2020 कंगना के जवाब के बाद निखिल शांत नही बैठे, उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'अगर यह इतनी ही वाहियात जगह थी तो आपको यहां किस चीज ने आकर्षित किया कि आप इतना सब छोड़ के इतनी मुसीबतें सहने के बाद भी यहां डटी रहीं? कुछ तो सही देखा होगा न आपने भी? वही सही हमें भी दिखता है. काली करतूतों को जरूर उजागर कीजि ए जैसे कि हर उद्योग की होनी चाहिए. हम आपका समर्थन करेंगे.' आपभी जानती हैँ यह सत्य नहीं है :) आप यहाँ उन्ही अच्छी चीज़ों से आकर्षित हुईँ जिनसे हम सब होते हैँ. मैं भी आप ही की तरह बाहर से आया था मगर आप जितनी सफलता नहीं मिली आप में talentऔर मेहनत का जज़्बा मुझसे ज्यादा था/है. मगर ना मुझे सफल होने से किसी ने रोका था ना आपको. तभी आप इतनी हुईं https://t.co/AujWYnidkD — Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) ?ref_src=twsrc%5Etfw'>September 15, 2020 निखिल द्विवेदी ने एक बार फिर ट्वीट कर लिखा, 'आप जानती हैं यह सत्य नहीं है. आप यहां उन्हीं अच्छी चीजों से आकर्षित हुईं जिनसे हम सब होते हैं. मैं भी आप ही की तरह बाहर से आया था मगर आप जितनी सफलता नहीं मिली. आप में टैलेंट और मेहनत का जज्बा मुझसे ज्यादा था/है. मगर न मुझे सफल होने से किसी ने रोका था न आपको. तभी आप इतनी हुईं.' आप सच कह रहे हैं, हम सब अपने लिए ही जीते हैं जो भी करते हैं अपने लिए ही करते हैं मगर कभी कभी हम में से कुछ एक को ज़िंदगी इतना सताती है की वो हर ख़ौफ़ से आज़ाद हो जाते हैं, ज़िंदगी के मायने बदल जाते है मक़सद बदल जाते हैं, ऐसा भी होता है, यह भी एक सच है । https://t.co/B4TMBkzqEI — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) ?ref_src=twsrc%5Etfw'>September 15, 2020 कंगना रनौत ने आखिर में बात को और ना खींचते हुए लिखा, 'आप सच कह रहे हैं, हम सब अपने लिए ही जीते हैं जो भी करते हैं अपने लिए ही करते हैं मगर कभी कभी हम में से कुछ एक को जिंदगी इतना सताती है की वह हर खौफ से आजाद हो जाते हैं, जिंदगी के मायने बदल जाते हैं मकसद बदल जाते हैं, ऐसा भी होता है, यह भी एक सच है.' हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article