Advertisment

'मेरी प्रेम कहानी हर अखबार में लिखी गई' - कंगना  

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'मेरी प्रेम कहानी हर अखबार में लिखी गई' - कंगना  

हमेशा स्पष्ट बात कहने वाली बेहतरीन अदाकारा कंगना रनौत ने हाल ही में करण जौहर और रोहित शेट्टी के साथ ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ के लिये शूटिंग की। इसमें वह स्पेशल जज बनकर आ रही हैं। ना खानदान, ना सिफारिश की प्रतीक और इंडस्ट्री में अपने बलबूते पर अभिनेत्री बनने पर फक्र करने वाली कंगना अपने शानदार रूप में नजर आईं। उन्होंने शो में अगली पीढ़ी के सुपरस्टार्स की हौसलाअफजाई की। लेकिन ये वह चीज नहीं है, जिसे देखने का हर किसी को इंतजार था!

जब मुझे किसी से प्यार हो गया था

सूत्रों के अनुसार, कंगना को शब्दों को धीमे स्वर में बोलना पसंद नहीं। शो में जब भी जवाब देने की बात आती है, तो वे बहुत ही सूझबूझ के साथ उसका जवाब देती हैं। एक रोमांटिक एक्ट को देखने के बाद कंगना से उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया। बेबाक अभिनेत्री ने तुरंत ही जवाब दिया, ‘‘मेरे इश्क के किस्से तो हर न्यूजपेपर में लिखे गये हैं।’’ इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा, ‘‘इश्क की आंखों में खुदा देखा है हमने, ना वो रोशनी थी ना अंधेरा, ना जाने कौन सा मंजर देखा है हमने।’’ रोमांटिक मूड में कंगना ने यह कविता सुनाते हुये कहा कि उन्होंने ही इस कविता को उन्होंने तब लिखा था, जब उन्हें किसी से प्यार हो गया था।

इतनी दर्दभरी कविता के साथ, हमें इस बात की हैरानी है आखिर कंगना किसके बारे में बात कर रही हैं? क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं?

#Kangana Ranaut
Advertisment
Latest Stories