Advertisment

कंगना के साथ रिलेशनशिप में रह चुके अध्ययन सुमन बोले - अब मैं किसी तरह की नेगेटिविटी में नहीं घुसूंगा।

author-image
By Niharika jain
New Update
कंगना के साथ रिलेशनशिप में रह चुके अध्ययन सुमन बोले - अब मैं किसी तरह की नेगेटिविटी में नहीं घुसूंगा।

सुशांत सिंह के केस से एक और बात सामने आई है, कंगना के साथ रिलेशनशिप में रह चुके अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू में कहा 'मुझे किसी भी तरह की नेगेटिविटी में अब नहीं पड़ना है।मैं इन सबसे बहुत आगे निकल चुका हूँ मुझे इन चीज़ो में ना घसीटे। आगे अध्ययन ने कहा उस इंटरव्यू के बाद ' मुझे कोई फिल्म या अन्य काम भी नहीं मिला, एक कलंक जैसा लग गया था, जिसे साफ करते-करते मुझे 7 साल  से ज्यादा लग गए । मैं अब अपनी जिंदगी में बहुत आगे बढ़ चुका हूं, अपनी लाइफ को पॉजिटिविटी से आगे बढ़ाना चाहता हूं। जनता और मीडिया से भी मेरा निवेदन है कि वह भी मुझे इस तरह की स्थिति में न डाले।'

कंगना के साथ रिलेशनशिप में रह चुके अध्ययन सुमन बोले - अब मैं किसी तरह की नेगेटिविटी में नहीं घुसूंगा।

जाने माने अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने कहा कि बॉलिवुड में यह कहा जाता है कि पार्टियों में जाओ, लोगों से बाते करो उनसे घुलो मिलो और उनके साथ मिलकर दारू - सिगरेट पियो और ड्रग्स करो तो फिल्मों में काम मिलने लगेगा और फिर फिल्में ही फिल्मे मिलेंगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है।

सुशांत के केस में जब ड्रग्स की बात सामने आई तो कंगना ने बॉलीवुड की पार्टियों में ड्रग्स इस्तेमाल होने की बात खुलकर सोशल मीडिया पर की और इस बीच कंगना के साथ रिलेशनशिप में रह चुके अध्ययन के इंटरव्यू का सोशल मीडिया पर खूब धमाका होने लगा, जिसमें उन्होंने कहा कि कंगना ने उन्हें कोकीन लेने के लिए पूछा था, लेकिन उन्होंने कोकीन लेने से मना कर दिया।

और अध्ययन ने ये भी कहा 'कंगना रनौत ने मुझे कोकीन लेने के लिए पूछने वाली बात पर अब मैं और बात नहीं करना चाहता हूं। यह सच है कि मेरे पर्सनल लाइफ में ऐसे इमोशनली चीजें हुई थीं, जिसके बारे में मैंने एक बार बात की थी। वह बातचीत जो इन दिनों काफी चर्चे में है मैंने अपने इमोशनल टाइम में की थी। मुझे उस इंटरव्यू से कोई पब्लिसिटी नहीं चाहिए थी।'

कंगना के साथ रिलेशनशिप में रह चुके अध्ययन सुमन बोले - अब मैं किसी तरह की नेगेटिविटी में नहीं घुसूंगा।

आप मुझे बताइए क्या ड्रग्स सिर्फ बॉलिवुड में होता है? क्या यह दिल्ली में नहीं होता? क्या यह शादियों की पार्टियों में नहीं होता? बड़े-बड़े बिजनसमैन के घरों में नहीं होता? कॉलेज या स्कूल में नहीं होता? सिर्फ बॉलिवुड में ड्रग्स होता है यह कहना ठीक नहीं है। इस तरह की बातों से फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करना गलत है।'

'बिल्कुल फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स होता है, बॉलीवुड की हाई-प्रोफ़ाइल पार्टियों में ड्रग्स होता है। मैं खुद उन हाई-प्रोफाइल पार्टियों का हिस्सा था। जब मेरी शुरुआत हुई थी तब मैंने भी ऐसी पार्टियों में गया हूं। पिछले कुछ सालों में आपने गौर किया होगा कि मैं इस तरह की बड़ी पार्टियों में नहीं जाता हूं।

अब यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है कि मैं उन लोगों की पार्टियों में जाऊं या नहीं, उनसे दोस्ती करूं या न करूं।'आपको ड्रग्स लेना है, पागल होना है आप यह सब अकेले करिए, जो गलत है। ऐसा वक्त हुआ है जब मैंने छोटे शहरों से आए नए ऐक्टर्स को देखा है, जिन्हें फिल्मी पार्टियों में ओपनिंग मिली है, जिनको लगता रहा है कि वह बड़े सितारों की पार्टियों में जाएंगे, ड्रग्स लेंगे तो उन्हें काम मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है।'

अब मैं किसी तरह की नेगेटिविटी में नहीं घुसूंगा। जनता और मीडिया से भी मेरा निवेदन है कि वह भी मुझे इस तरह की नकरात्मक स्थिति में न डाले।'

Advertisment
Latest Stories