Advertisment

खतरे में कपिल की लव लाइफ !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
खतरे में कपिल की लव लाइफ !

कॉमेडियन कपिल शर्मा के दिन ठीक नहीं चल रहे। सुनील ग्रोवर से हुए झगड़े के बाद कपिल एक बार फिर मुसीबत में आ गए हैं। कपिल के ऊपर एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है। उनकी खराब तबीयत की वजह से उनका शो भी फिलहाल बंद हो गया है। सुनील ग्रोवर के साथ झगड़े के बाद ही कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। कपिल को लगा ऐसा करने से सुनील के साथ हुए झगड़े की बात खत्म हो जायेगी पर ऐसा नहीं हुआ। कपिल की जहां प्रोफेशनल लाइफ में प्रॉब्लम्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीँ अब लगता है की कपिल की पर्सनल लाइफ पर भी ग्रहण लग गया है। आये दिन गिन्नी और कपिल के बीच झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं।

Advertisment

सोर्स के मुताबिक कपिल और गिन्नी का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि इस ब्रेकअप की वजह सुनील नहीं बल्कि एक फीमेल क्रू मेंम्बर है। जानकारी हैं कि कपिल इस क्रू मेंम्बर पर जान छिड़कते हैं। इस बारे में कपिल की टीम ने उन्हें बहुत समझाया भी पर वो नहीं माने। कपिल इस बात से खफा हैं कि जिससे वो इतना प्यार करते हैं, वहीं उनके खिलाफ साजिश कर रहा है। कुछ दिनों पहले भी ऐसी खबरें आयी थी कि कपिल का अफेयर उनकी किसी क्रू मेंम्बर से भी है। इस ख़बर को भी इसी क्रू मेंम्बर ने फैलाया था। हालांकि ये क्रू मेंम्बर कौन है इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं है।

Advertisment
Latest Stories