Advertisment

कपूर सूरी ने एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ में असुर अंधक के अपने दानव लुक के बारे में कहा, “इसे रॉयल टच दिया गया है”

New Update
कपूर सूरी ने एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ में असुर अंधक के अपने दानव लुक के बारे में कहा, “इसे रॉयल टच दिया गया है”

पिछले दस सालों से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे, कृप कपूर सूरी, एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में असुर अंधक के रूप में एंट्री लेने वाले हैं। असुर अंधक एक क्रूर और दानव किरदार है। उसने पूरे संसार को जीतने की ठान ली है। ऐसा करने के लिये वह हर संभव कोशिश करता है। इस किरदार की सबसे खास बात है कृप का यह दानव लुक।

Advertisment

publive-image

उनका किरदार कैसा दिखता है इस बारे में, कृप कपूर सूरी (असुर अंधक) कहते हैं, “एक मायथोलाॅजिकल शो होने की वजह से ‘बाल लुक‘ में ऐसे लुक हैं जो बेहद भव्य और आम शोज़ से अलग हटकर हैं। असुर अंधक का मेरा किरदार अंधेरे का प्रतीक है और उसके शानदार हेडगियर से लेकर पूरे कपड़ों तक, उसे सही मायने में क्रूर और राक्षसी रूप देते हैं। इस किरदार की हर बात निराली है और वह शैतानी ताकत का प्रतीक है। उसे एक रॉयल टच दिया गया है। उसके काॅस्ट्यूम में खासकर काले, लाल और सुनहरे रंगों का इस्तेमाल किया गया है ताकि किरदार का नेगेटिव स्वरूप उभरकर सामने आ सके। साॅल्ट और पेपर विग, इस लुक को और भी धारदार बनाता है। इस किरदार के लिये बनाये गये हथियार काफी अनोखे और क्रिएटिव हैं। मूल रूप से कहा जाये तो कपड़े और एसेसरीज की हर बारीकी, असुर अंधक के किरदार के व्यक्तित्व और व्यवहार को बयां करती हैं। ये बातें इसे भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक यादगार मायथोलाॅजिकल किरदार बनाती हैं।”

publive-image

कृप आगे कहते हैं, “लुक मे काफी सारी बारीकियां हैं, इसलिये असुर अंधक के किरदार में ढलने में डेढ़ घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग जाता है। मैं इसका पूरा श्रेय समीरा जी को देना चाहूंगा कि उन्होंने इतना खतरनाक लुक तैयार किया और मुझे असुर अंधक के रूप में पेश किया!”

देखिये, ‘बाल शिव‘ रात 8 बजे हर सोमवार से शुक्रवार केवल एण्डटीवी पर

Advertisment
Latest Stories