/mayapuri/media/post_banners/df0c1857d33c50c9fa07fc5cd909ca319670269803e8cd4d873518cd6559adce.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर स्टार प्लस के आगामी रियलिटी शो ‘इंडिया’ज नेक्स्ट सुपरस्टार्स‘ के ऑडीशन में खुद से शामिल हुये थे। खबर है कि इस शो के लिए करण ने अपनी छुट्टियों को भी रद्द कर दिया है। यह शो टेलीविजन का एक सबसे बड़ा रियलिटी शो होगा जो विजेता को सीधे बॉलीवुड का टिकट देगा। सूत्रों ने बताया है कि विजेता को करण द्वारा उनकी खुद की फिल्म के जरिये लॉन्च किया जायेगा।
सेट पर समय बिताना चाहता हूं
इन सभी तैयारियों के बीच, यह चौंकाने वाली लेकिन सच बात है कि करण जौहर ने इस शो के सेट पर समय बिताने के लिए अपनी छुट्टियों की योजना रद्द कर दी है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘हम जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और करण एवं रोहित दोनों निर्देशक क्रिसमस से लेकर नये साल तक इसकी शूटिंग करेंगे।‘‘
तो जब बेबो और बाकी गैंग विदेश में शानदार छुट्टियां मनाने की तैयारियों में जुटी है, करण इस शो के जज के तौर पर शूटिंग करते नजर आयेंगे। इस शो का प्रसारण जल्द ही स्टार प्लस पर शुरू किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि करण को जल्द ही छोटी सी छुट्टियां मनाने का समय जरूर मिलेगा।