Advertisment

चंद्रशेखर के रूप में 20 अलग-अलग लुक में दिखेंगे करण शर्मा 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
चंद्रशेखर के रूप में 20 अलग-अलग लुक में दिखेंगे करण शर्मा 

स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित शो चंद्रशेखर समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. 25 वर्षीय परिपक्व चंद्रशेखर का किरदार निभा रहे करण शर्मा ने आजाद के जीवन को चित्रित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा है. चंद्रशेखर आजाद के जीवन और देश के लिए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाला यह शो इसी महीने खत्म हो जाएगा.

Advertisment

आजाद का किरदार निभाने के क्रम में करण शर्मा दो महीनों के दौरान 20 अलग-अलग लुक में दिखे. जिन कुछ लुक में वे दिखे उनमें एक आर्मी मैन, एक सत्याग्रही, मुस्लिम लुक में एक सब्जी विक्रेता, एक बूढ़ा आदमी, पुरोहित, एक युवा सरदार, एक सीआईडी अधिकारी, एक पत्रकार और कई अन्य किरदार शामिल हैं.

एक शो में 20 किरदारों को निभाने का अपना अनुभव साझा करते हुए करण शर्मा कहते हैं, ' चेहरे की भाव-भंगिमाओं और अनेकों गेटअप पर काम करना अपने आप में चंद्रशेखर का सबसे अहम और दिलचस्प हिस्सा था. मेरे द्वारा निभाए गए सभी लुक चुनौतीपूर्ण थे और लोगों को पसंद आएंगे.'

Advertisment
Latest Stories