Karan Tacker facing Financial Crisis: करण टैकर ने बताई अपनी आप बीती, छोड़ना पड़ा अपना घर By Ishika Gulatii 11 Feb 2023 | एडिट 11 Feb 2023 07:51 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर ऐसा कहा जाता है की समय धन के समान होता है और समय किसी का भी कभी भी बदल सकता है. कभी समय अच्छा होता है तो कभी बुरा ऐसा ही हुआ टीवी एक्टर करण टैकर (Karan Tacker) के साथ हुआ. आज के समय में बेशक करण टीवी और ओटीटी की दुनिया का बड़ा नाम बन गए हैं, लेकिन एक वक्त था जब आर्थिक मंदी के चलते उनका अच्छा खासा बिजनेस डूब गया था और तो और उनका घर भी उनसे छीन लिया गया था. करण टैकर ने बताई अपनी आप बीती हालही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर करण टैकर ने अपने बुरे समय या आर्थिक मंदी के बारे में बात करते हुए अपने फैंस को कई बातें बताई. आपको बता दें, करण टैकर ने टीवी शो ‘लव ने मिला दी जोड़ी’ से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था. वह इससे पहले फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में भी नज़र आ चुके हैं.उन्होंने बाद में ‘रंग बदलती ओढ़नी’ और ऐसे कई टीवी शोज़ में काम किया है. https://www.instagram.com/p/CoJf52CBPsY/?hl=en करण ने रखा ओटीटी की दुनिया में कदम करण आज के समय में अब टीवी ही नहीं बल्कि अब वेब सीरीज़ ‘बिहार चैप्टर’ के ज़रिए ओटीटी पर भी जल्द ही अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं. हालांकि, एक्टिंग को अपना करियर बनाने से पहले करण ने काफी मुश्किलों का सामना भी किया जिसका ज़िक्र उन्होंने अपने हाल ही में हुए इंटरव्यू में किया.36 साल के एक्टर का अपने करियर को लेकर कोई प्लान नहीं था, उनके अंदर उनका हुनर ज़रूर था लेकिन कुछ करने का सपना नहीं था. आपको बता दें, उन्होंने एक्टिंग करने से पहले अपने पिता के साथ बिजनेस में हाथ बताया करते थे, लेकिन साल 2008 में एक आंधी का झोका आया और उनका सब कुछ चला गया.आर्थिक मंदी के चलते करण का बिजनेस पूरी तरह ठप्प हो गया. कारन ने बताया कि, “मैं अपने पिताजी के साथ बिजनेस कर रहा था. 2008 में दुनिया मंदी की चपेट में आ गई और तभी मेरा बिजनेस भी ठप्प हो गया था. परिवार का गुजारा करने में काफी मुश्किलें होने लगीं. उस समय मैंने नौकरी की तलाश शुरू कर दी. जितना मैं पढ़ा था, उस समय मुझे 25 हजार रुपये मंथली सैलरी मिल रही थी, जो मंदी के दौरान हमारे व्यापार पर आए क़र्ज़ के लिए बहुत कम थी.” करण ने छोड़ा अपना घर करण ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, उन्हें अपने शेयर्स बेचने पड़े, वो भी घाटे में पड़े. आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि, “मेरे पास कुछ कपड़े के स्टोर थे, जिन्हें मैंने बंद कर दिया. मुझे याद है कि मैंने अपना सारा स्टॉक छोड़ दिया था. बिक्री भी बंद कर दी थी, क्योंकि मेरे पास अपना स्टॉक रखने के लिए भी कोई जगह नहीं थी. मैंने अपना घर छोड़ दिया था. मैं ‘एक खरीदें 6 मुफ्त पाएं’ पर स्टॉक बेचता था.” कैसे शुरू हुआ एक्टिंग का सिलसिला करण ने बताया कि परिवार पर कर्ज मिटाने के लिए उन्हेंज़्यादा पैसों की ज़रुरत थी और इस बीच उन्होंने अछि नौकरी की तलाश शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मैंने एक एयरलाइन में पर्सर के रूप में आवेदन किया, जहां वे मंथली डेढ़ लाख रुपये का भुगतान करते थे. मुझे उस समय गुजारा करने के लिए पैसों की ज़रूरत थी. इस बीच मुझे फेस क्रीम ब्रांड का एड मिला, जिसने मुझे बहुत पैसा दिया. मुझे 12 साल पहले 22 दिनों के लिए 3 लाख रुपये मिले थे. तभी मैंने अपने पिता से कह दिया था कि मैं इसी फील्ड में काम करूंगा, क्योंकि यही हमें इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकाल सकता है.” #Karan tacker #the glamorous Gauahar Khan along with popular TV actor Karan Tacker #Karan Tacker facing Financial Crisis #Karan Tacker journey हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article