बेटी की तबीयत खराब होने पर शूटिंग में देर से पहुंचे करणवीर बोहरा, प्रोड्यूसर ने निकला शो से बाहर

author-image
By Pankaj Namdev
बेटी की तबीयत खराब होने पर शूटिंग में देर से पहुंचे करणवीर बोहरा, प्रोड्यूसर ने निकला शो से बाहर
New Update

आम लोगों की तरह ही सितारों की जिंदगी में भी कभी कुछ न कुछ एमरजेंसी आ जाती है ऐसे में कभी कभी उन्हें उनसे निपटने के लिए अपने काम को भी दाव पर लगना पड़ता है ऐसा ही कुछ हुआ टीवी की हॉट हंक एक्टर करणवीर बोहरा के साथ. हर कोई जनता है की करणवीर अपनी बेटियों से कितना प्यार करते हैं. दरअसल हुआ यूँ कि करण की बेटी बेला की तबीयत कुछ खराब थी.

बेला की देखभाल के लिए उन्हें घर पर ही रहना था. इस वजह से उन्हें एक शूटिंग से बाहर कर दिया गया. यही नही बल्कि करण ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के इस फैसले को काफी असंवेदनशील बताया कि उन्होंने(प्रोडक्शन हाउस) टाइम अडजस्ट करने की जगह उन्हें ही शूटिंग से बाहर कर दिया.

करणवीर ने लिखा की - कभी-कभी आपकी जिंदगी में एमरजेंसी आती है, जैसे कि बच्चे का बीमार पड़ना और इस वजह से आपको शूटिंग में देरी भी हो सकती है. आपको शूटिंग से निकाल देना किसी भी प्रोडक्शन हाउस या चैनल के लिए काफी असंवेदनशील है. ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ है. एक एक्टर होने के साथ-साथ मैं पिता भी हूं. मैं एमरजेंसी अपनी पत्नी, मेड या नैनी पर नहीं छोड़ता. आज सुबह मेरे बच्चे को मेरी जरूरत थी. वह पहली प्राथमिकता था. प्रोडक्शन/चैनल का शेड्यूल डिस्टर्ब करने पर मैं माफी चाहता हूं. कई बार होता है कि एक्टर्स को इंतजार करना पड़ता है और आपके हिसाब से टाइम अडजस्ट करना पड़ता है.

#Karanvir Bohra #Bella Bohra
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe