/mayapuri/media/post_banners/9dc9034b4c5e128bc6d8bacae26b64b05f5b5559ae57b665fe70880d73f02117.jpg)
भव्य रियलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में करण जौहर ओर रोहित शेट्टी को लेने के बाद, शो के मेकर्स ने करीना कपूर खान से जज के रूप में शामिल होने के लिये संपर्क किया। हालांकि, इस अनूठे कॉम्बिनेशन और पहली बार करीना को टेलीविजन पर देखना दर्शकों के लिए एक शानदार तोहफा हो सकता था। पर हमने सुना है कि करीना अपनी आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में व्यस्तता की वजह से इस ऑफर को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान बटोरी थी सुर्खियां
अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करते रहने के कारण उन्होंने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। बॉलीवुड के प्रति अपने प्यार और जुनून के लिये जानी जाने वाली ये अभिनेत्री हमेशा ही फिल्मे और ब्रांड के लिये विज्ञापन करने के लिये तैयार रहती हैं।
इस शो में दो पुरुष जजेज को लेने के बाद, अब मेकर्स जज के रूप में एक ऐसी महिला की तलाश में हैं, जो टैलेंट-आधारित इस शो में ग्लैमर का तड़का लगा सकें।