KBC 15 : 'मैं शाहरुख के डिंपल में डूब सकता हूं', शाहरुख़ के फैन से अमिताभ ने ली चुटकी By Preeti Shukla 08 Dec 2023 | एडिट 08 Dec 2023 07:05 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर KBC:टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन के चर्चित शो में से एक है. शो से एक नया प्रोमो सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शो के इस नए प्रोमो में एक क्लिप शेयर की गई है जहां अमिताभ बच्चन एक फिमेल कंटेस्टेंट से बातचीत करते हुए दिखते हैं. बता दें यह फिमेल कंटेस्टेंट शाहरुख़ खान की बड़ी फैन है. वह खुद को किंग खान की सबसे बड़ी फैन भी बताती हैं जिसके बाद अमिताभ बच्चन शो में उनसे चुटकी लेने लगते हैं. वीडियो हुआ वायरल Iss SRK fan ne khole apne dil ke raaz Amitji ke saath!Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, Somvaar-Shukravaar raat 9 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par.#KBC15 #KaunBanegaCrorepati #KBCOnSonyTV #KBCOnSonyEntertainmentTelevision #NewBeginning@SrBachchan pic.twitter.com/qxhEO0j15e— sonytv (@SonyTV) December 7, 2023 बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ने शाहरुख़ खान से मजेदार बातें की. शाहरुख के प्रति प्यार को लेकर उन्होंने कंटेस्टेंट से सवाल किए अमिताभ ने कंटेस्टेंट से पूछा , "आपको उनमें क्या पसंद है?" कंटेस्टेंट ने शाहरुख़ के प्रति अपना प्यार जाहिर किया और कहा, “क्या पसंद नहीं है? उसकी मुस्कुराहट, उसके बोलने का अंदाज़, वो गड्ढे जिन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे मैं उनमें डूब सकती हूँ और, निःसंदेह, जब वह अपनी बाहें फैलाता है." अमिताभ को कंटेस्टेंट की बात खूब मज़ा आया अमिताभ ने उनसे कहा , "आपका मन कर रहा है कि जाकर उन्हें गले लगा लें, क्या आप यही कहने वाले थे?" कंटेस्टेंट ने मुस्कुराते हुए सिर हिलाया. कंटेस्टेंट की किया तारीफ़ इस तरह के वाकया कौन बनेगा करोडपति के शो में पहली भी कई बार हो चुका है. बता दें सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान की इस फैंस का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. शो में अमिताभ के सामने हॉट सीट पर अलोलिका भट्टाचार्जी गुहा पहुंची थी. कंटेस्टेंट ने अमिताभ के साथ काफी मजेदार बात भी की थी. अलोलिका भट्टाचार्जी गुहा ने सबसे पहले शो की तारीफ़ की थी. साथ ही यह भी बताया कि शो के मेकर्स ने किस तरह कंटेस्टेंट की हवाई यात्रा करने का सपना पूरा किया. अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को शुभकामना दी कि उन्होंने शो का हिस्सा बनकर अपनी माँ की इच्छा पूरी की है.जिसके जवाब में उन्होंने कहा "जय हो केबीसी (भगवान केबीसी पर कृपा करें)." कंटेस्टेंट ने मुंबई यात्रा की पहली उड़ान का अनुभव भी साझा किया. #kaun banega crorepati today episode #kbc kaun banega crorepati #amitabh bachchan kbc 15 #kaun banega crorepati season 15 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article