Khatron Ke Khiladi 11: राहुल वैद्य ने रोहित शेट्टी के साथ शेयर की तस्वीर By Pragati Raj 02 Jun 2021 | एडिट 02 Jun 2021 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य इन दिनों केपटाउन में शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रहे हैं। आए दिन वो अपने सोशल मीडियो पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में राहुल ने शो के होस्ट और फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के साथ तस्वीरें शेयर की है। शेयर की गई एक तस्वीर में राहुल को रोहित का हाथ पकड़े देखा जा सकता है। तस्वीर शेयर करते हुए राहुल ने कैप्शन भी लिखा है। राहुल ने लिखा है-“बॉस मेन!सर आप उतने ही रीयल को जितना की आपकी सारी फिल्मो में इमोशन। आपको मेरा प्यार और रिस्पेक्ट।” कुछ समय पहले अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने भी रोहित शेट्टी के साथ तस्वीर शेयर की थी। साथ ही कैप्शन भी लिखा था- “इस आदमी की पावर तारिफेकाबिल है। ये जानते हैं कि हर टीम मेंबर के अंदर ताकत है और उसे कैसे बाहर निकालना है। KKK के सही खिलाड़ी।” अभिनव शुक्ला ने भी रोहित शेट्टी के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा- “सुपर टास्क मास्टर के साथ।” इस शो के सभी कंटेस्टेंट अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। राहुल, श्वेता और अभिनव के अलावा शो में दिव्यंका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, वरुण सूद, अर्जुन बिजलानी, आस्था गिल जैसे कई सेलेब्स नजर आने वाले हैं। खबर की माने तो शो 21 जूलाई से कर्लस चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। फिलहाल शो के मेकर्स ने शो के टेलीकास्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। #Rahul Vaidya #Rohit Shetty #Khatron Ke Khiladi 11 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article