/mayapuri/media/post_banners/8f4c9d704cd667d668f39273dbe659126fa8fb143f8f0469364d607a99951797.jpg)
साल की शुरूआत हो चुकी है और बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक सभी ने अपने-अपने अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया किसी ने स्वदेश में ही रहकर अपने फैमिली फ्रेंड्स के न्यू ईयर सेलिब्रेट किया तो को परदेस जाकर सेलिब्रेट किया। इन्ही में से एक थी किश्वर मर्चेंट जो न्यू ईयर मनाने पति के साथ श्रीलंका गई जहां उन्होंने 2018 का वेलकम अलग अंदाज में किया।
किश्वर का सिजलिंग अवतार
दरअसल किश्वर ने 31 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो वाइट बिकिनी पहने बीच पर लेटी हुई हैं। और उनकी बॉडी पर रेत लगा हुआ है। फोटो में किश्वर वाकई काफी सिज़लिंग नजर आ रही हैं।
इसके अलावा किश्वर ने एक और फोटो शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ किश्वर के पति सुयश, रवि दुबे, सरगुन मेहता, आशा नेगी और रित्विक धनजानी भी मौजूद हैं। सभी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रीलंका ट्रिप की फोटो शेयर की हैं। बता दें की फिलहाल किश्वर मर्चेंट सोनी सब के कॉमेडी शो पार्टनर्स में नजर आ रही है।