Advertisment

कृष्ण को झेलना होगा कंस का कोप!

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कृष्ण को झेलना होगा कंस का कोप!

सिद्धार्थ कुमार तिवारी का राधा कृष्ण अब एक गहन अध्याय की तरफ बढ़ रहा है जहाँ पर कृष्ण वृन्दावन के लोगों को कंस की क्रूर योजनाओं से बचाएंगे. कहानीकार सिद्धार्थ कुमार तिवारी जिन्होंने ने भारतीय टेलीविज़न को अपने ऐतिहासिक मेगा सीरीज 'पोरस' से जो की 13 देशों में बेचा जा रहा है दुनिया के सामने रखा है वो अपने नए धारावाहिक राधा कृष्ण से यहाँ ही नहीं बल्कि दुनिया में भी सनसनी फैला रहे हैं. उन्होंने राधा कृष्ण के कैलेंडर की कला को पूरे जूनून के साथ परदे पर उतारा है जिसमें इनके मुख्य कलाकार सुमेध मुदगालकर और मल्लिका सिंह भी सबके पसंदीदा बने हुए हैं और टेली अवार्ड्स में कई अवार्ड्स जीत रहे हैं!

Advertisment

इस शो ने एक दिलचस्प प्रेम त्रिकोण को लोगों के सामने लाया है जिसमें राधा कृष्णा और चन्द्रावली शामिल हैं और नए जलन के अध्याय को पेश कर रहे हैं. इस प्रेम त्रिकोण के अलावा, राधा कृष्णा एक महत्वपूर्ण अध्याय के भी गवाह बनेंगे. सुमेध जो कृष्ण का रोल कर रहे हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्हें शरीर पर चोटें लगी दिख रही हैं. एक करीबी सूत्र ने बताया की आगे की कहानी में कृष्ण चन्द्रावली के साथ हाथ मिला लेते हैं और राधा को जलाने की योजना बनाते हैं

इनकी योजना कामयाब होती है और राधा की जलन बढ़ जाती है, पर तब क्या होता है जब चन्द्रावली इस को योजना को करते-करते खुद ही कृष्ण के प्यार में पड़ जाती हैं? इसी बीच कंस वृन्दावन में एक खतरनाक ज़हर घोल देता है जो की वहां के लोगों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. महादेव के रोकने के बावजूद भी कृष्ण उस बीमारी को अपने ऊपर ले लेते हैं और उन्हें समझाते हैं की वृन्दावन के लोगों की रक्षा करने मेरा कर्त्तव्य है, ऐसा करने में कृष्ण सारा ज़हर अपने ऊपर ले लेते हैं और लोगों को बचा लेते हैं लेकिन खुद मूर्छित होकर गिर जाते हैं देखते हैं आगे क्या होगा जब राधा कृष्ण को इस स्थिति में देखेंगी

Advertisment
Latest Stories