Advertisment

Kumkum Bhagya : क्या आप जानते हैं कि साइकिल चलाकर ‘Kumkum Bhagya‘ के सेट परजाते हैं Krishna Kaul?

author-image
By Mayapuri
New Update
Krishna Kaul Kumkum Bhagya

 Kumkum Bhagya :  zee tv  का पॉपुलर फिक्शनशो ‘कुमकुम भाग्य‘ अपनी दिलचस्प कहानी औररणबीर (कृष्णा कौल), प्राची (मुग्धा चापेकर), रिया (टीना फिलिप), शहाना (अपर्णा मिश्रा) एवं आलिया (रेहनापंडित) जैसे अपने-से लगनेवाले किरदारों केसाथ दर्शकों कापसंदीदा बना हुआ है. अपनेदर्शकों को कई नए औरदिलचस्प मोड़ दिखानेके बाद हाल ही मेंइस शो में दिखाया गयाकि प्राची कोआखिर यह सच पता चलजाता है कि उसकी बहनको रिया और आलिया नेअगवा किया है और अबवो यह बात रणबीर सेबताने की कोशिशकर रही है. 

एक एक्टरके लिए अपनेव्यस्त शेड्यूल सेसमय निकालना आसाननहीं होता, खासतौरपर तब, जब वो दर्शकोंका मनोरंजन करनेके लिए दिन रात कामकरते हैं. हर एक्टर कीपहली प्राथमिकता होतीहै फिट रहनाऔर खुद को फिट रखनेके लिए कुछ एक्टर्स शो के सेट परही अपना जिमबना लेते हैं, कुछ स्ट्रिक्ट डाइटप्लान फॉलो करतेहैं और कुछ योगा यामेडिटेशन चुनते हैं.लेकिन बाकियों सेअलग कृष्णा नेफिट रहने के लिए अनोखातरीका ढूंढ निकालाहै और पहली बार उन्होंनेअपने शो कुमकुमभाग्य के सेट पर साइकिलसे आने का फैसला किया. 

कृष्णा कॉलबताते हैं, ‘‘अपनेबचपन से ही मुझे साइकिलिंगबहुत पसंद है और मेरेहिसाब से यह फिट रहनेके सबसे अच्छेतरीकों में से एक है.जब भी मुझे अपने व्यस्तशेड्यूल से कुछ समय मिलताहै, तब मैं अपनी साइकिलउठाकर लॉन्ग राइडपर निकल पड़ताहूं. जहां इससेमुझे शारीरिक तौरपर फिट रहनेमें मदद मिलतीहै, वहीं इससेमुझे मानसिक सुकूनभी मिलता है.लेकिन अपने व्यस्तशेड्यूल के चलते इसे हरदिन करना मुश्किलहोता है, इसलिएमैं हाल ही में साइकिलचलाकर कुमकुम भाग्यके सेट पर आया. अंधेरीसे पवई तक की यहराइड लगभग 7 किलोमीटरकी थी. हालांकियह पहली बारथा, लेकिन मैंनेअब इसे अक्सरकरते रहने का फैसला कियाहै. इससे भी अच्छी बातयह है कि यह एकइको-फ्रेंडली एक्टिविटीहै और मुझे लगता हैकि हर व्यक्तिको इसे अपनेनियमित आवागमन मेंजरूर शामिल करनाचाहिए.‘‘  

जहां कृष्णाअपने खाली वक्तमें साइकिलिंग एंजॉयकर रहे हैं, वहीं यह देखनादिलचस्प होगा कि किस तरहप्राची पूरे परिवारके सामने रियाका सच उजागरकरेगी और सिद्धार्थकी बहन को बचाएगी. 

आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए कुमकुम भाग्य, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फज़ी टीवी पर. 

Advertisment
Latest Stories