Advertisment

कृष्णा अभिषेक और पत्नी कश्मीरा शाह भी बने सेरोगेसी से जुड़वाँ बच्चों के माँ बाप 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कृष्णा अभिषेक और पत्नी कश्मीरा शाह भी बने सेरोगेसी से जुड़वाँ बच्चों के माँ बाप 

आज सेरोगेसी से कई बॉलीवुड एक्टर माँ बाप बन रहे हैं और बॉलीवुड में नए-नवेले पैरेंट्स की कैटेगरी में शामिल भी होते जा रहे हैं जिनमे एक और नाम भी जुड़ गया है। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह का जिन्हें हाल ही में जुड़वा बेटे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा और कश्मीरा ने साल 2013 में अमेरिका के लास वेगस में शादी की थी। दोनों ने दो सालों तक अपनी शादी छिपाए रखी थी और 2015 जनवरी में दोनों की शादी का खुलासा हुआ था। और अब कृष्णा और कश्मीरा को छह हफ्ते पहले बेटे हुए हैं। जिसकी बात भी अब सामने आ रही है। दोनों बच्चे अभी अस्पताल में नियो-नैटल केयर में रखे गए हैं।

Advertisment

बता दें इन दोनों ने भी कई बॉलीवुड एक्टर्स की तरह पैरेंट बनने के लिए सेरोगेसी का रास्ता अपनाया है। इसी साल करण जौहर भी सेरोगेसी के जरिये दो जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं। वहीं सेरोगेसी का रास्ता शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक अपना चुके हैं।

Advertisment
Latest Stories