Advertisment

पहली बार गायक कुमार सानू सोनी टीवी के शो 'ये उन दिनों की बात है' में करेंगे अभिनय 

author-image
By Mayapuri Desk
पहली बार गायक कुमार सानू सोनी टीवी के शो 'ये उन दिनों की बात है' में करेंगे अभिनय 
New Update

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रसिद्ध शो 'ये उन दिनों की बात है' जो 90 के दशक के सुनहरे समय की यात्रा से रूबरू कराता है | इस शो में बहुत ही जल्द जाने माने  गायक कुमार सानु दिखाई देंगे । 90 और सन् 2000 के दशक में ढेरों बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज़ देने वाले सुरीले सिंगर इस शो में अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

Ashi Singh, Kumar Sanu, Randeep Rai Ashi Singh, Kumar Sanu, Randeep Rai

कुमार सानु की उपस्थिति से दर्शकों को एक उपहार मिलने वाला है  क्योंकि 'ये उन दिनों की बात है' के बेहतरीन टाइटल ट्रैक को गाने के लिए प्रसिद्ध कुमार सानू इस प्रसिद्ध सीरीज़ में फिर से अपनी आवाज़ देंगे। वह कॉलेज में एक डांडिया प्रोग्राम में गाते हुए दिखाई देंगे।

Ashi Singh, Randeep Rai Ashi Singh, Randeep Rai

आने वाली कहानी के अनुसार, चुनाव जीतने के बाद नैना कॉलेज में डांडिया कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लेती है और इसके लिए अधिकारियों को भी मना लेती है और विद्यार्थियों के लिए प्रसिद्ध गरबा गाने के लिए कॉलेज में कुमार सानू को आमंत्रित किया जाता है।

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai Artist Yeh Un Dinon Ki Baat Hai Artist

इस खबर की पुष्टि करते हुए कुमार सानू बताते हैं, “मैं शुरुआत से ही इस सुंदर शो का हिस्सा रहा हूं और वे यादें अब भी ताज़ा हैं। इस प्रसिद्ध सीरीज़ का टाइटल ट्रैक 'ये उन दिनों की बात है' लाजवाब अनुभव था और एक बार फिर इस शो का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगता है। मैं इसके प्यारे दर्शकों के लिए इस शो के माध्यम से गरबा गाने के  साथ शो में आने को लेकर उत्साहित हूं। इस लाजवाब अनुभव की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

Guddi Maruti, Randeep Rai, Kumar Sanu, Ashi Singh Guddi Maruti, Randeep Rai, Kumar Sanu, Ashi Singh

'ये उन दिनों की बात हैमें कुमार सानू के प्रसिद्ध गानों पर कास्ट को थिरकते हुए देखिएसोमवार से शुक्रवाररात 10.30 बजे।

#bollywood news #bollywood #Bollywood updates #Sony Entertainment Television #kumar Sanu #television #Telly News #Randeep Rai #Ashi Singh #Yeh Un Dinon Ki Baat Hai
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe