Advertisment

कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस शिखा सिंह ने अपनी बेटी अलयना का कराया परिचय- दो महीने पहले ही बनी हैं मां

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस शिखा सिंह ने अपनी बेटी अलयना का कराया परिचय- दो महीने पहले ही बनी हैं मां
शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीरें-

कुमकुम भाग्य

इन दिनों टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस शिखा सिंह  जबरदस्त सुर्खियों में हैं. शिखा सोशल मीडिया  पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाी देती है. वहीं हाल ही में शिखा द्वारा शेयर किया गया पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया... हो भी क्यों ना, ये पोस्ट था शिखा सिंह की दो महीने की नन्ही बेटी को लेकर. शिखा ने अपने फैंस को पहली बार बेटी का चेहरा दिखाया है.

Advertisment

इस तस्वीरों के साथ शिखा ने अपने फैंस के साथ मां बनने की जर्नी भी शेयर की है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'तुम जिस तरह मुझे देखती हो, मैं सोचती हूं कि मैंने ऐसा क्या किया है, जो तुम मेरी जिंदगी में आई हो. तुम स्वर्ग से आई हुई, दिव्य, नाटकीय और हमेशा भूखी हो. और मैं तुम्हारी हर बात से प्यार करूंगी, मैं अखिरी सांस और उसके बाद भी तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी. मैय्या से गय्या की यात्रा'.उनकी प्यारी बेटी की पहली तस्वीरें देखते ही फैंस क्रेजी हो गए हैं.

इन तस्वीरों पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं,शिखा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी बेटी की पहली तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वो अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं. वहीं दूसरे पोस्ट में में उन्होंने अपनी दो महीने की बेटी के फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है. शिखा और उनके पायलट पति करण शाह इस साल 16 जून को एक बच्चे के माता-पिता बन गए. इस जोड़ी ने अपनी बेटी का नाम 'अलयना सिंह शाह' रखा. यहां देखें शिखा द्वारा शेयर की गई तस्वीरें-

शिखा द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों पर लोगों की ताबड़तोड़ प्यार मिल रही है, उनकी प्यारी बेटी की फोटोज पर फैंस और फॉलोवर्स ने तो कमेंट किया ही है. इसके साथ ही कई टीवी सेलेब्स की शिखा की बेटी की पहली तस्वीरों को देखकर बहुत प्यार दिया हे ,और तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. सभी को अलायना की मुस्कान बेहद लुभाई गई है.

Advertisment
Latest Stories