/mayapuri/media/post_banners/b9afc134e99988753af9a27a906094502b5f08b5d9aa49eb62b6bf6c0a2004b0.jpg)
ज़ी टीवी का 'कुमकुम भाग्य' टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज़ में से एक है, जिसने रणबीर (कृष्णा कौल) और प्राची (मुग्धा चाफेकर) की ज़िंदगी में आने वाले दिलचस्प उतार-चढ़ाव के साथ हमेशा अपने दर्शकों का मनोरंजन किया है. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह हालात बदल गए हैं, जहां रणबीर ऐन मौके पर रिया (टीना फिलिप) से शादी करने से पीछे हट गया ताकि वो प्राची और अक्षय (अभिषेक मलिक) की शादी रोक सके. लेकिन जैसे ही वो वेडिंग वेन्यू पर पहुंचता है, वो बेहोश हो जाता है और प्राची की शादी अक्षय से हो जाती है.
जहां इस शो के वेडिंग सीक्वेंस में जबर्दस्त ड्रामा हो रहा है, वहीं एक दुल्हन के रूप में मुग्धा के खूबसूरत लुक की सभी तारीफें कर रहे हैं. जैसे ही मुग्धा अपने मेकअप रूम से बाहर निकलीं, सेट पर मौजूद सभी को-एक्टर्स और क्रू मेंबर्स का ध्यान उन्हीं पर गया. सभी ने गौर किया कि मुग्धा का लुक पॉपुलर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के फेमस ब्राइडल लुक से काफी मिलता-जुलता है. हालांकि उन्होंने पूरी तरह ब्राइडल परिधान अपनाने के बजाय बेबी पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा चुना और इस आउटफिट के साथ उन्होंने ग्रीन नेकलेस, चूड़ा और गजरा भी लगाया था. इसके लिए न सिर्फ टीम के सदस्यों ने मुग्धा की तारीफ की बल्कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना लुक पोस्ट किया, तो उनके फैंस ने भी उनकी खूब वाहवाही की.
मुग्धा चाफेकर बताती हैं, "एक शो के लिए दुल्हन की तरह ड्रेसअप होना मेरे लिए नया अनुभव नहीं है, लेकिन कमाल की और सुकून देने वाली बात यह थी कि सेट पर सभी को मेरा दुल्हन का जोड़ा कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक की तरह लगा. मुझे शादी वाले सीक्वेंस के लिए इतना रिच और खूबसूरत लुक देने का पूरा श्रेय मेरी क्रिएटिव टीम को जाता है. जैसे ही मैं तैयार होकर बाहर निकली, मुझे इस लुक के लिए बहुत सारे कॉम्प्लिमेंट्स मिले. अब मुझे उस पल का बेसब्री से इंतजार है, जब आने वाले ट्रैक में मेरे फैंस और दर्शक मेरे इस लुक को देखेंगे."
जहां मुग्धा को उनके ब्राइडल अवतार के लिए जमकर तारीफें मिलीं, वहीं इस शो में यह जानना दिलचस्प होगा कि रणबीर पर क्या गुजरेगी, जब उसे पता चलेगा कि उसकी जिंदगी के प्यार की शादी किसी और से हो चुकी है! क्या रिया को शादी के मंडप में छोड़कर जाने के लिए वो रणबीर को कभी माफ करेगी?
ज्यादा जानने के लिए देखिए ‘कुमकुम भाग्य‘, हर सोमवार से रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.