Advertisment

कुणाल खेमू ‘कानपुर वाले खुरानाज़’ में सुनील ग्रोवर के साथ होंगे शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कुणाल खेमू ‘कानपुर वाले खुरानाज़’ में सुनील ग्रोवर के साथ होंगे शामिल

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू, स्‍टारप्‍लस में सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो, ‘कानपुर वाले खुरानाज़’ में शामिल होने वाले हैं। वह इस शो को होस्‍ट करते हुए नज़र आयेंगे, जहां सुनील जीजाजी के रूप में होंगे, जिनकी 6 सालियां हैं। इस शो से छोटे परदे पर कुणाल खेमू का पदार्पण हो रहा है।

Advertisment

इस खबर की पुष्टि करते हुए, कुणाल खेमू ने कहा, ‘’मैं नर्वस होने के साथ-साथ काफी उत्‍सुक भी हूं क्‍योंकि यह एक नयी चीज है, जिसे मैं करने वाला हूं। मुझे पता है कि इस शो के मेकर्स काफी लंबे समय से एक साथ कुछ करने की योजना बना रहे थे। इस शो से मुझे कुछ नया और इस माध्‍यम को समझने का मौका मिलेगा। साथ ही मैं यह समझना चाहता था कि टीवी पर कॉमेडी शोज़ किस तरह काम करते हैं क्‍योंकि मैं हमेशा ही दर्शक बनकर दूसरी तरफ खड़ा रहा हूं।‘’

दर्शकों को कुछ गुदगुदा देने वाले अंदाज के लिये तैयार रहना चाहिये, क्‍योंकि कॉमेडी के दिग्‍गज एक साथ आ रहे हैं, केवल स्‍टारप्‍लस पर।

Advertisment
Latest Stories