Advertisment

इंडियन आइडल 10 की कंटेस्टेंट लेक्ष्मी जेयान ने अपनी आवाज से जीता जजों का दिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इंडियन आइडल 10 की कंटेस्टेंट लेक्ष्मी जेयान ने अपनी आवाज से जीता जजों का दिल

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन का सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल 10 देश की कुछ महान गायन प्रतिभाओं को दिखाने के लिए एकदम तैयार है. देश को गायन की प्रतिभाएं देने वाला यह शो न केवल एक बार फिर से प्रतिभाओं के लिए अपने पैमाने ऊंचे करने के लिए तैयार है बल्कि इस बार यह कई प्रेरक कहानियों के साथ भी आ रहा है. यह एक ऐसे गिने चुने प्लेटफॉर्म में से एक है जिसे पूरे देश में महान गायन प्रतिभाओं को चुने जाने के लिए जाना जाता है.

Advertisment

जज  नेहा कक्कड़  ने बजाई खड़े होकर तालियां

ऑडिशन फेज़ में देश के हर कोने से आए गायकों ने जजों को अपनी शानदार आवाज़ से मोह लिया. जहाँ कुछ को तारीफें मिलीं तो कईयों को सुधार के लिए सुझाव भी मिले. और उनमें से कुछ प्रतिभाएं ऐसी भी रहीं जिन्होनें न केवल खुलकर तारीफें पाईं बल्कि जजों के दिल में भी एक खास जगह बनाई. ऐसी ही एक प्रतिभा थी लेक्ष्मी जेयान केरला से, जिन्होनें अपनी संगीतमय आवाज़ से न केवल श्रोताओं को चौंकाया बल्कि ड्यूअल गाने 'ऊ ला ला' में अपनी मेल और फीमेल दोनों ही आवाजों से जजों को हैरत में डाल दिया! लेक्ष्मी का परफॉर्मेंस इतना प्रभावी था कि उन्हें

लेक्ष्मी ने कहा “मेरे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि मेरी प्रतिभा को इतने बड़े जजों ने सराहा. मेरे लिए यह बहुत ही खुशी का अहसास था जब नेहा मैडम, अनु मलिक सर और विशाल डडलानी ने न केवल मेरी तारीफ की बल्कि इतने अच्छे कमेन्ट दिए. मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है और मैं बहुत ही खुश और उत्साहित हूँ, देखती हूँ कि आने वाले समय में हमारे साथ क्या हो!”

Advertisment
Latest Stories