जब यह प्रश्न पूछा गया कि 'जब पास में पैसे नहीं होते तो कितने लोग अपनी वुमन हनी को फोन नहीं करते?' एक्टर से होस्ट बने सलमान ने खुलासा किया कि जब उनके पास पैसे कम हो जाते थे तब वे कैब्स में सफर करते थे। ट्रेन में बहुत भीड़ हुआ करती थी इसलिए वे उसमें कहीं आया-जाया नहीं करते थे। वे साउथ बॉम्बे का सफर करते थे और जब भुगतान की बारी आती तो वे कैब ड्राइवर को बड़ी ही चतुराई से कहते कि वे घर जाकर पैसा ला रहे हैं। लेकिन हकीकत में वे बिल्डिंग के पीछे जाकर दीवार फांदते। और इस तरह कॉलेज पहुंचते। लेकिन जैसा कि वे कहते हैं, जिंदगी का चक्र पूरा होता है। जब एक्टर ने मॉडलिंग शुरू की, तब संयोग से वहीं कैब ड्राइवर उनसे मिला। उसे आश्चर्य हुआ कि क्या वह सलमान को जानता है। जब सलमान उसी जगह पर उतरा तो कैब ड्राइवर की बत्ती जली और उसे सलमान की शरारत याद आ गई। लेकिन तब तक अपनी जिंदगी में सलमान खुद कमाने लगे थे और उन्होंने कैब ड्राइवर को पुरानी उधारी के 100 रुपए की जगह 1,000 रुपए लौटाए। इस तरह उन्होंने अपनी उधारी चुकाई।
सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि 'सलमान खान की जिंदगी बेहद रोमांचक रही है। वे शरारती तो हैं लेकिन उनका दिल सोने का है। उन्होंने कुछ नया करने का कोई मौका नहीं छोड़ा और वह सितारों के साथ सेट पर यह अपने मजेदार किस्से सुनाते हैं। आज भी, सलमान जमीन से जुड़े हैं और जरूरतमंद की मदद करते हैं।'