Advertisment

'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट लोपामुद्रा ने कराया हॉट फोटोशूट देखें तस्वीरें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट लोपामुद्रा ने कराया हॉट फोटोशूट देखें तस्वीरें

'बिग बॉस सीजन 10' से घर घर में मशहूर हुई मॉडल लोपमुद्रा राउत ने हाल ही में एक बोल्ड फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में लोपा डिजाइनर रिप्पी सेठी की गुलाबी रंग की बिकिनी में कहर ढाती नजर आ रही हैं. अपने लुक को उन्होंने हल्के गुलाबी रंग के टॉप और हॉट पैंट्स से कम्पलीट किया है। इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें लोपा ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

Advertisment

आपको बता दें की लोपा इन दिनों स्पेन में टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 की शूटिंग में बिजी हैं। इस शो में लोपा के अलावा 10 कंटेस्टेंट और हैं, जिनमें ऋत्विक धनजानी, निया शर्मा, शिबानी दांड़ेकर, गीता फोगाट, हिना खान, करण वाही, मनवीर गुर्जर, रवि दुबे, शांतनु महेश्वरी, मोनिका डोगरा और शिनी दोषी जैसे सेलेब्स शामिल हैं। इस को शो एक बार फिर रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे।

Advertisment
Latest Stories