माँ काली का किरदार लीड किरदार से ज्यादा है सर्वोपरी-  इशिता गांगुली

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
माँ काली का किरदार लीड किरदार से ज्यादा है सर्वोपरी-  इशिता गांगुली

स्टार भारत के चर्चित माइथो शो 'जग जननी माँ वैष्णो देवी - कहानी माता रानी की' हाल ही में लांच किया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा बहुत सराहनाएं मिल रही हैं। इस शो में माँ काली का किरदार टीवी अदाकारा इशिता गांगुली निभा रही हैं। इशिता के अनुसार उन्होंने नहीं बल्कि माँ काली ने उन्हें यह किरदार करने के लिए चुना है और उनके लिए लीड किरदार से ज्यादा यह पैरेलल लीड किरदार सर्वोपरि है, जानिये क्यों !

इशिता गांगुली का कहना है कि मैं खुदको बहुत लकी मानती हूँ कि इस किरदार को मैंने नहीं इस किरदार ने मुझे चुना है। एक बंगाली होने के नाते हमारे यहाँ माँ काली को बहुत श्रद्धा से पूजा जाता है, लेकिन यह किरदार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह लीड और पैरेलल लीड किरदार से बहुत ऊपर है।यह किरदार निभाना बहुत ही मुश्किल है जहाँ आपको बहुत हेवी लुक कैरी करना पड़ता है। साथ ही मुझे इंटेंस डायलॉग भी दिए गए हैं, जिसके लिए मैं स्टार भारत की बहुत आभारी हूँ।

मैं इस किरदार से बहुत कुछ सीख रही हूँ। मुझे कई शेड्स निभाने का मौका मिल रहा है। जहाँ माँ काली अपने रौद्र रूप के लिए जानी जाती हैं वहीं एक माँ, एक पत्नी, आदिशक्ति जैसे अन्य रूप भी हैं। शो के करेंट ट्रैक में मैं माँ पार्वती का किरदार निभा रही हूँ, जिसके लिए मैं ख़ुदको बहुत लकी मानती हूँ।

ऐसे में यह तय हो गया कि इशिता गांगुली का किरदार उनके अन्य किरदारों से सर्वोपरि है।

देखते रहिए 'जग जननी माँ वैष्णो देवी' -कहानी माता रानी की शो सोमवार से शनिवार रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर ।

माँ काली का किरदार लीड किरदार से ज्यादा है सर्वोपरी-  इशिता गांगुली मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
माँ काली का किरदार लीड किरदार से ज्यादा है सर्वोपरी-  इशिता गांगुली अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
माँ काली का किरदार लीड किरदार से ज्यादा है सर्वोपरी-  इशिता गांगुली आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories