Advertisment

मधुरा नाईक की स्‍टारप्‍लस के चर्चित शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में हुई एंट्री

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मधुरा नाईक की स्‍टारप्‍लस के चर्चित शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में हुई एंट्री

स्‍टारप्‍लस का ‘कसौटी जिंदगी के’ धड़कनों को बढ़ाने वाले अपने टि्वस्‍ट और ड्रामे के साथ दर्शकों को बांधे हुए है। इसके हालिया एपिसोड में, दर्शकों ने कुर्बानी के रूप में प्रेरणा (एरिका फर्नांडीस) को नवीन (संजय स्‍वराज) के साथ शादी करने के लिये तैयार होते देखा।

Advertisment

इस ड्रामे को थोड़ा और नाटकीय बनाने के लिये, अभिनेत्री मधुरा नाईक इस शो में नवीन की पत्‍नी के रूप में नज़र आयेंगी। इस बारे में उनसे पूछने पर मधुरा ने कहती हैं, ‘’हां, यह सच है, मैं ‘कसौटी’ की टीम का हिस्‍सा बनने जा रही हूं। मैं ‘कसौटी जिंदगी के’ की बहुत बड़ी फैन हूं और इसके रीबूट का हिस्‍सा बनने की मुझे बेहद खुशी है। इस शो में मेरी भूमिका मेरे पहले के शोज में निभाई गई भूमिकाओं से काफी अलग है और यह इस शो में और भी ड्रामा लाने वाली है। मैं इस शो में यह किरदार निभाने के लिये उत्‍सुक हूं।‘’

मधुरा नाईक, नवीन की पत्‍नी के रूप में नकारात्‍मक भूमिका में नजर आयेंगी, जोकि आगे आने वाले एपिसोड्स में अनुराग और प्रेरणा की कहानी में तनाव पैदा करेंगी।