/mayapuri/media/post_banners/95492aef3414bc6822bad42b86b793dab9fe484d627baf5fd3f84e187aa55706.jpg)
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहा है. सितंबर में आने वाले 'झलक दिखला जा' शो के अपकमिंग दसवें सीजन को लेकर कहा जा रहा था कि काजोल इसे जज करती हुई नजर आएंगी, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल अब इस शो में जज के तौर पर नजर नहीं आएंगी.
माधुरी दीक्षित करेंगी शो को जज
'झलक दिखला जा' का आखिरी सीजन साल 2017 में आया था. इसके बाद अब पांच साल के बाद इसका दसवां सीजन आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फाइनल हो चुका है कि इस शो में अब माधुरी दीक्षित ही जज के तौर पर नजर आएंगी. माधुरी दीक्षित साल 2014 तक इस शो की जज रही थीं. इसके बाद शाहिद कपूर और जैकलीन फर्नांडीज बतौर जज इस शो का हिस्सा बने. कहा जा रहा है कि इस दसवें सीजन में शाहिद और जैकलीन शो में जज की भूमिका निभाते हुए नजर नहीं आएंगे.
माधुरी दीक्षित ने किया शो में अच्छा काम
ई टाइम्स के एक सूत्र के अनुसार "माधुरी दीक्षित का इस शो में आना घर आने जैसा है उन्होंने कई सीजन में काफी अच्छा काम किया है. हम सभी जज के रूप में काजोल को देखने के लिए काफी उत्साहित थे लेकिन कुछ चीजें हमारी सोच के मुताबिक नहीं होती हैं.अब हम 'झलक दिखला जा' के नए सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं". यह डांस रियलिटी शो नेशनल टेलीविजन पर काफी लोकप्रिय रहा है. अब फिर से शो में माधुरी दीक्षित की एंट्री ने पूरी टीम को काफी उत्साहित कर दिया है.
असना जै़दी