/mayapuri/media/post_banners/16a53590db16c2876ee7fc93d88473bde4f980da9d287e25c3922df4c44e820b.jpg)
माही विज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि वह और उनकी बेटी तारा एक बड़े हादसे का शिकार होकर बाल-बाल बचे हैं. आपको बता दें कि माही विज और उनकी बेटी गोवा से मुंबई लौट रहे थे, तकनीकी खराबी के चलते उनकी गोवा की फ्लाइट में आग लग गई.
https://www.instagram.com/p/ChoQgNOPe_M/?utm_source=ig_web_copy_link
माही विज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि "जिंदगी अप्रत्याशित है. उड़ान भरने से कुछ सेकंड पहले. इंजन के पास धुआँ था.पहली बार मैंने अपनी बेटी को देखा और मैं सुन्न हो गया. मेरी मां ने तारा का हाथ पकड़ रखा था और वो बस दुआ कर रही थी. हमें सुरक्षित रखने के लिए इंडिगो एयरलाइन को धन्यवाद. प्रार्थना काम करती है".
/mayapuri/media/post_attachments/b38630155420cb823894335132a4dd4b1868f6e522c977adf2ed7e3d2ba000ce.jpg)
माही विज के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है जिनमें 'बालिका वधू', 'तेरी मेरी लव स्टोरी', 'ना आना इस देश मेरी लाडो' नजर आ चुकी हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)