Advertisment

मुंबई के ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए मेट्रो से सफर करते हैं 'Main Hoon Aparajita’ के Manav Gohil

author-image
By Mayapuri Desk
मुंबई के ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए मेट्रो से सफर करते हैं 'Main Hoon Aparajita’ के Manav Gohil
New Update

ज़ी टीवी का फिक्शन शो 'मैं हूं अपराजिता', अपराजिता (श्वेता तिवारी) नाम की एक ख्याल रखने वाली मां का सफर दिखाता है, जो अपने पूर्व पति अक्षय (मानव गोहिल) के मोहिनी (श्वेता गुलाटी) नाम की एक दूसरी औरत के प्यार में पड़ने के बाद अकेले ही अपनी तीनों बेटियों को जिंदगी के उतार-चढ़ाव का सामना करना सिखा रही हैं. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह छवि (अनुष्का मर्चंडे) अपने घर से भागी थी और फिर छवि के परिवार की नजरों में अच्छा बनने के लिए वीर (शुभ करान) छवि को उसके घर वापस लेकर जाता है. अब जबकि अक्षय की याददाश्त वापस आ चुकी है, तो वो इस बात से अनजान है कि उसकी बेटी के बॉयफ्रेंड वीर ने ही उसे फ्रीज़र में बंद करके मुश्किल में डाला था. इस बीच, अक्षय यह ऐलान करता है कि वो अगले दो दिनों में छवि की शादी वीर से करा देगा.

आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि अपराजिता बिना कोई खलल डाले छवि और वीर की शादी रोकने की कोशिश करती है. इतना ही नहीं, वीर का सच सबके सामने लाने के लिए अपराजिता गायब हो जाती है ताकि उसे यह शादी रोकने के लिए कुछ वक्त मिल सके. दूसरी ओर, अक्षय चाहता है कि यह शादी बिना किसी रुकावट के हो जाए. जहां अक्षय अपनी बेटी की शादी के लिए मौजूद हैं, वहीं यह किरदार निभा रहे मानव गोहिल यह सुनिश्चित करते हैं कि वो इस ऑनस्क्रीन वेडिंग की शूटिंग के लिए समय से सेट पर पहुंच जाएं. मानव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वो भीड़भाड़ वाले समय मुंबई के ट्रैफिक जाम को बीट करने के लिए अंधेरी से दहिसर तक का सफर मेट्रो ट्रेन से कर रहे हैं, जिसका हाल ही में उद्घाटन हुआ है. आमतौर पर एक्टर्स कार से सफर करते हैं, लेकिन अब चूंकि नई मेट्रो लाइन शुरू हो चुकी है, तो ऐसे में आना-जाना आसान हो गया है, खासतौर पर उन दिनों में, जब उन्हें देर हो रही हो.

मानव गोहिल बताते हैं, "जो लोग मुंबई में रहते हैं, वो समझ सकते हैं कि मुंबई के पीक आवर के ट्रैफिक जाम की वजह से किसी जगह पर पहुंचने के लिए हमें घर से कितनी जल्दी निकलना होता है, भले ही वो जगह कुछ ही किलोमीटर दूर क्यों ना हो! इससे निपटने के लिए मैंने हाल ही में मेट्रो लाइन से सफर किया और अब मैं अक्सर इसका इस्तेमाल करना चाहता हूं. आमतौर पर मैं अपनी कार से ट्रैवल करता हूं, लेकिन मैंने महसूस किया कि मेट्रो से समय पर पहुंचना ज्यादा बेहतर है, खासतौर पर उन दिनों में, जब मुझे देर हो रही हो. इसके अलावा, यह अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने का सबसे आसान और इकनॉमिकल तरीका है. मुझे हमेशा लगता है कि मुंबई को एक अच्छे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की जरूरत है और मुझे खुशी है कि इसमें प्रगति हुई है. एक मुंबईकर होने के नाते मुझे यकीन है कि इस विकास से सभी बहुत खुश होंगे."

वैसे हमें भी छवि और वीर की शादी में होने वाला ड्रामा देखने का बेसब्री से इंतजार है. जहां इस शो में ढेर सारे ट्विस्ट्स एंड टर्न्स आने वाले हैं वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अपराजिता और दिशा वीर का सच पता लगा पाएंगे? क्या होगा जब वीर का सच सबके सामने आएगा? 

जानने के लिए देखिए ‘मैं हूं अपराजिता‘, हर सोमवार से रविवार शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

#Manav Gohil #Main Hoon Aparajita
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe