पिछले 30 वर्षों से ज्यादा समय से ज़ी टीवी टेलीविजन कार्यक्रमों को नए-नए रंग-रूप में ढाल रहा है. दर्शकों के दिलों को छू लेने वाली कई कहानियां दिखाने के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में सनशाइन प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर एक नया शो 'मैत्री' लॉन्च किया है. प्रयागराज की पृष्ठभूमि में रचा-बसा यह शो मैत्री (श्रेनु पारिख) और नंदिनी (भाविका चैधरी) का रोमांचक और नाटकीय सफर दिखाता है, जहां दोनों एक दूसरे को दिल से बहन मानती हैं. बचपन से ही इन दोनों पक्की सहेलियों के बीच एक अटूट रिश्ता है. दोनों को यकीन है कि उनकी दोस्ती को कोई नहीं तोड़ सकता और शादी के बाद भी वो बेस्ट फ्रेंड्स बनी रहेंगी. मगर यूं लगता है जैसे ज़िंदगी ने उन दोनों के लिए कुछ और ही सोच रखा है, जहां दोनों बड़े विचित्र हालात में एक दूसरे से दूर हो रही हैं.
हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि सारांश (ज़ान खान) की मौत और नंदिनी के कोमा में चले जाने के बाद मैत्री, नंदिनी और आशीष (नमिश तनेजा) के नए जन्मे बच्चे (नंदिश) का ख्याल रखने के लिए तिवारी हाउस में रुकने का फैसला करती है. जहां दर्शक इस शो में जबर्दस्त ड्रामा देख रहे हैं, वहीं इस शो में आईं न्यू बेबी अज़ीमा शेख को लेकर सारे कलाकार बेहद उत्साहित हैं. सेट पर सभी लोग, खास तौर से श्रेनु पारिख, इस बच्ची की मौजूदगी से बहुत खुश हैं, क्योंकि उन्हें इस बेबी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारने का मौका मिल रहा है. श्रेनु तो अज़ीमा को इतना चाहती हैं कि यह बच्ची पहले ही उनके लिए परिवार की तरह हो गई है. सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे भी हर कलाकार इस बच्ची के आराम का पूरा ख्याल रखता है और ऐसे में वो हमेशा इस बच्ची की सेवा में रहते हैं.
एक छोटी बच्ची के साथ शूटिंग करने का अपना अनुभव बताते हुए श्रेनु पारिख ने कहा, ''जो बच्चा नंदिनी के बेटे का रोल निभा रहा है, वो असल में एक बेबी गर्ल है और जब मुझे पता चला कि हम एक शिशु के साथ शूटिंग करने वाले हैं, तो मैं बहुत नर्वस हो गई. हम सभी जानते हैं कि छोटे बच्चों को संभालना कितना मुश्किल है और फिर उनके साथ शूटिंग करना तो और भी कठिन है. हम कभी एक शिशु के मूड के बारे में नहीं बता सकते, लेकिन अज़ीमा आश्चर्यजनक रूप से बहुत शांत बच्ची है. वो बस 3 महीने की है, लेकिन चूंकि मैं उसके साथ ज्यादा वक्त बिताती हूं, तो वो मुझे पहचानने लगी है. जब भी मैं उसे चुप कराती हूं तो वो शांत हो जाती है. वो हर बार मुझे एक प्यारी-सी मुस्कान देकर रिस्पॉन्ड करती है और मैं भी उसे प्यार से 'शोटू' बुलाती हूं. असल में जब अज़ीमा मेरी गोद में होती है, तो उसकी मां को भी बड़ा सुरक्षित महसूस होता है. और अब जबकि अज़ीमा मेरी जिंदगी में आ चुकी है तो मुझे वाकई ऐसा लगता है कि किसी दिन मैं भी एक अच्छी मां बन सकती हूं.''
जहां श्रेनु सेट पर इस बच्ची के साथ शूटिंग करते हुए मजेदार वक्त गुजार रही हैं, वहीं आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि नंदिनी की मां ने अपने नाती नंदिश की कस्टडी के लिए केस दर्ज किया है. क्या मैत्री और आशीष को नंदिश की कस्टडी मिलेगी? या फिर वो नंदिनी की मां से अपनी जिंदगी की यह इकलौती उम्मीद हार जाएंगे?
ज्यादा जानने के लिए देखिए 'मैत्री', रोज शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!